खुल सकती है मधुशाला तो मंदिर क्यों नही ? / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 

       ◆Photo Courtesy Google◆

            【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】





कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के चौथे चरण के प्रारंभ हो चुका है लेकिन उसके पहले अब सभी धर्मों के धर्मगुरु अपने अपने तरीके से मंदिर में मस्जिद में नमाज व पूजा करने की इजाजत मांग रहे हैं ।
     राम नगरी अयोध्या में चल रहे रोजा को लेकर पड़ने वाली ईद को देखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मस्जिदों में नमाज पढ़े जाने की इजाजत मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से इजाजत मांगी है तो वहीं अब अयोध्या के मंदिरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्थानीय लोगों को मंदिरों तक पहुंचकर पूजा अर्चना करने की मांग संतों ने भी की है। संतो के मुताबिक जिस प्रकार से आम जनमानस परेशान है उसी तरह अयोध्या के साधु-संत भी परेशान हैं दारु, शराब की दुकान खोली जा सकती है मंदिरों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को भगवान के पूजा पाठ के मंदिरों में प्रवेश करने की भी अनुमति दी जाए ।
     हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास में वीडियो जारी करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि इस प्रकार से आम जनमानस अपनी रोजी-रोटी को लेकर परेशान है उसी तरह अयोध्या के मंदिरों में रहने वाले साधू संत पूजारी भी मंदिरों की व्यवस्था को लेकर काफी चिंतित है महीनों से बंद मंदिरों में स्थानीय लोगों को प्रवेश दिए जाने की अनुमति दी जाए जिससे कि मंदिरों का कार्य भी सकुशल चल सके दौरान जिला बहराइच के तेजतर्रार पत्रकार ठाकुर तब्बू
राज्य सरकार से है मांग की थी । दारू व शराब की अगर दुकाने और बाजार खुल सकती है तो  धार्मिक स्थल भी खोले जाये। ठाकुर तब्बू ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी ईश्वरीय प्रकोप है और ईश्वर ही इसका निदान व काबू कर सकता है । कुदरत ने एक सूक्ष्म वायरस से दुनिया मे ट्रायल लिया तो विश्व के टाप मजबूत देशो ने घुटने टेक दिए। ईश्वर ने भारत सहित कई देशो पर रहम किया है ।इसलिए हम सबकी अहम जिम्मेदारी बनती है कि हम लोग ईश्वर को लगन से याद करे ।सोशल डिस्टेन्सिंग बहुत आवश्यक है जो बाजारो के खुलने से नही हो पा रही है ।

रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel● के लिए...



Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई