लखनऊ को हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी ने कोरोना मरीज के साथ मोबाइल फ़ोन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के संदर्भ में फ़ोन पर सुझाव दिया / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
लखनऊ हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी ने कोरोना मरीज के साथ मोबाइल फ़ोन के उपयोग की अनुमति दिए जाने के संदर्भ में फ़ोन पर सुझाव दिया था । जिस पर लखनऊ में बैठे कोरोना हेल्प लाइन अधिकारी 【कोरोना हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 18001805145 】 ने तत्काल मुख्यमंत्री जी को अवगत कराने का आश्वासन दिया था।साथ में यह भी कहा की पर्सनल मोबाइल फ़ोन से संक्रमण नही फैलता है । इस बात की भी की पुष्टि की थी ।साथ में इस बात की भी पुष्टि की थी कि who की कोई गाइड लाइन नही हैं ।सुनील ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने सभी को आरोग्य सेतु app डाउनलोड किये जाने का भी निर्देश/सुझाव जारी किया है ।उत्तरप्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना मरीज के साथ मोबाइल फ़ोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश को बताया तो स्वस्थ्य विभाग कोरोना हेल्प लाइन अधिकारी लखनउ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को सुनील की आपत्ति/सुझाव के बारे में अवगत कराने का आश्वासन भी दिया ।सुनील ने बताया कि पर्सनल मोबाइल से मानसिक सहारे के रूप में काम करता है जिससे मरीज अपने परिजन से बात करने के अलावा मोबाइल फ़ोन पर मनोरंजन , हेड फ़ोन के द्वारा गेम,फिचर फिल्म व दूसरी जानकारी आदि के द्वारा समय पास कर सकता है ।
स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था बहुत अच्छी न होने के कारण ऐसा आदेश सरकार ने पारित किया जिससे कोई भी मरीज मोबाइल फ़ोन के जरिये वीडियो न बना सके जिससे स्वस्थ्य विभाग की खामियों का पर्दाफांस ना हो जाये । हाल ही में पुलिस दरोगा की मौजूदगी में SRN हॉस्पिटल प्रयागराज में डॉक्टर के द्वारा कोरोना की जांच कराने आये/कोरोना संदिग्ध मरीज को जूते से मारने का वीडियो हाइकोर्ट अधिवक्ता सुनील चौधरी ने सोशल मीडिया से प्राप्त किया था । जो वायरल हो गया था और DGP को ट्वीट करके जांच कराये जाने की मांग की साथ ही मरीज को जूता मारने वाले दोषी डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने की मांग की थी ।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●के लिए...
Comments