News is Breaking.... सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
ः
◆ News is Breaking.... सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई ◆दिनांक : 16 मई 2020
◆इस वर्ष केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 1 जून की सामान्य तारीख की तुलना में थोड़ी देर से होने की संभावना है। ± 4 की मॉडल त्रुटि के साथ केरल में इस वर्ष मानसून की शुरुआत 5 जून को होने की संभावना है: भारत मौसम विज्ञान विभाग ।
◆ मुर्गा चोरी के आरोप में एक SI और दो सिपाही सस्पेंड । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा ने एक सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों के खिलाफ मुर्गा चोरी का आरोप है। जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनके नाम वाय.एस. मांझी (सब इंस्पेक्टर थाना एमपी नगर), SI मांझी के अधीन कार्यरत मिथिलेश आरक्षक क्रमांक 3165 और हबीबगंज थाने में पदस्थ केतन आरक्षक क्रमांक 2719 है।
◆मुजफ्फर नगर मे भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर घायल, ट्रक और शिफ्ट की जबरदस्त टक्कर , दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे कार सवार लोग,पुरकाजी थाना क्षेत्र के फलौदा बाईपास का मामला |
◆शराब की दुकानें बंद करने की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की। याचिकाकर्ता को फटकार लगाई साथ ही 1 लाख रुपए का हर्जाना भी लगाया ।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसी याचिकाएं सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दाखिल की जाती हैं।
◆निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, 2 महीने तक प्रवासी मजदूरों को दिया जायेगा फ्री राशन ।
◆कोरोना का कहर: घरों को लौट रहे भूखें मजदूरों की अकाल मौतों का सिलसिला जारी । औरेया में सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में पीछे से ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, दोनों वाहन गढ्ढे में पलटे: 25 की मौत, 39 घायल । वाहनों के नीचे दबे घायलों-शवों को जेसीबी से निकाला गया: रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, अखिलेश व मायावती ने जताया दु:ख । मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख व घायलों को 50-50 हजार की मदद- सपा भी मृतकों के परिजनों को देगी एक-एक लाख ।
◆सामूहिक हत्याकांडों से दहशत का माहौल । सीआरपीएफ सेंटर के अंदर सीओ के ड्राइवर ने पत्नी, बेटे व पुत्री को गोली से उड़ाया । हत्याओं के बाद खुद भी फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या ।
➡दिल्ली में 10 दिन में बिकी 100 करोड़ की शराब,शराब के MRP पर 70% स्पेशल कोरोना फीस लगी,दिल्ली में 4 मई से शुरू हुई थी शराब की बिक्री ,4 मई से अबतक 101 करोड़ रुपए की शराब बिकी,इससे 65 करोड़ रुपए बतौर कोरोना फीस मिले,यह रकम लगभग एक्साइज ड्यूटी के बराबर है।
➡दिल्ली- औरैया सड़क हादसे पर जेपी नड्डा का बयान,औरैया सड़क हादसे पर नड्डा ने दुख जताया,'कार्यकर्ता राहत कार्य में प्रशासन की मदद करें',मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं-नड्डा,'घायलों के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं'।
➡जम्मू-कश्मीर- बड़गाम में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष आतंकी अरेस्ट, जहूर वानी को गिरफ्तार किया गया, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जहूर के साथ 4 और आतंकी गिरफ्तार।
➡लखनऊ- 78000 श्रमिकों को 1604 करोड़ का भुगतान,सम्बंधित इकाईयों द्वारा भुगतान कराया गया,1.68 लाख लघु,मध्यम यूनिट चालू कराई गई,इनमें 18.46 लाख कार्मिकों को काम मिला,64912 सूक्ष्म यूनिट को चालू रखा गया,इनमें 2.12 लाख श्रमिकों को रोजगार मिला ,12-15 लाख फूड पैकेट वितरित किए जा रहे ,32 लाख से अधिक श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता,1 हजार रुपए,राशन उपलब्ध करा रही है सरकार,घर पहुंचाने के लिए 10 हजार बसें लगाई गई ,सभी डीएम को 200 अतिरिक्त बसें दी गई हैं,402 ट्रेनें लाखों प्रवासी श्रमिक यूपी पहुंचा चुकी।
➡लखनऊ - औरैया हादसे में सीएम योगी का एलान,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद,घायलों को 50-50 हजार की मदद का एलान,दो थानाध्यक्षों को निलंबित किया गया,SP औरैया,आगरा से स्पष्टीकरण लिया जाएगा,प्रत्येक डीएम 200 बसें रखें,डीएम बसों से मजदूरों को घर भेजें -CM योगी
➡लखनऊ- यूपी बार काउंसिल अध्यक्ष हटाए गए,अध्यक्ष हरिशंकर सिंह हटाए गए,भ्रष्टाचार के आरोप के चलते हटाए गए,देवेंद्र सिंह नगराह अध्यक्ष पद का भार संभालेंगे,देवेंद्र सिंह बार काउंसिल यूपी के उपाध्यक्ष हैं।
➡लखनऊ- औरैया हादसे में सीएम योगी का कड़ा एक्शन,फतेहपुर सीकरी आगरा SHO को निलंबित किया,मथुरा कोसी कला थाने के SHO निलंबित हुए,संबंधित सीओ,एएसपी को कठोर चेतावनी दी,SSP,IG,ADG से सीएम ने स्पष्टीकरण मांगा,ट्रक मालिक,चालक पर केस दर्ज करने के आदेश,दोनों के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा ,ट्रक को तत्काल सीज करने के आदेश दिए गए
➡अलीगढ़ - रियल एस्टेट कारोबारी की मौत का मामला,परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव,कल 12 लोगों की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव,संपर्क में आए लोगों में भय का बना माहौल,बेटे के संपर्क में आए दोस्त की बिगड़ी तबियत,दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला,दोस्त ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई,सासनी गेट इलाके के इशा नगर निवासी पीड़ित
➡ग्रेटर नोएडा- रजिस्ट्रेशन का मैसेज न होने पर पत्नी को रोका, स्पेशल ट्रेन से घर जा रहे दंपति में पत्नी को रोका, अधिकारियों ने स्टेशन पर पत्नी को रोका, दंपति ने एक साथ किया था रजिस्ट्रेशन, पत्नी के बिना पति ने जाने से किया इनकार, पति ने एक साथ घर जाने की लगाई गुहार, दादरी रेलवे स्टेशन से औरंगाबाद जा रही ट्रेन।
➡हरदोई- हरदोई में 7 नए केस मिलने से हड़कंप, 7 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, KGMU में जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि, संडीला में 2,शाहाबाद में 3,भरखनी में 2 केस, हरदोई में अबतक मरीजों की संख्या 13, सीएमओ डाक्टर एस.के. रावत ने की पुष्टि।
➡वाराणसी में कोरोना से तीसरी मौत हुई, नारिया के 73 वर्षीय मरीज की हुई मौत, बीएचयू में भर्ती था कोरोना का मरीज, सांस लेने की दिक्कत पर भर्ती हुआ था, मृतक का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला, वाराणसी जिलाधिकारी ने की मौत की पुष्टि।
➡ललितपुर- खनन माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, खनन करते 5 टैक्टर ट्रॉली,जेसीबी मशीन जब्त, खनन कारोबारियों पर संगीन धाराओं में केस दर्ज, चौकी तेराईफाटक क्षेत्र बनगुवांखुर्द का मामला।
➡कन्नौज- कोटेदार उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सरकारी राशन की दुकानों में लगी भारी भीड़, विक्रेता सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा रहे माजक, छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर का मामला।
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, डलमऊ के सिरिस्तापुर अदीलाबाद की घटना।
➡चंदौली- यूपी बिहार सीमा पर NH-2 पर जाम,एनएच-2 पर कई किलोमीटर लंबा जाम,ट्रक,बसों से बिहार लौट रहे प्रवासी फंसे,नौबतपुर में हजारों की संख्या में प्रवासी इकट्ठा, चंदौली जिला प्रशासन बना है मूकदर्शक।
➡वाराणसी- भारत समाचार की अपील का दिखा असर,प्रवासी मजदूरों के लिए आगे आए समाजसेवी ,नंगे पैर आने वालों को पहनाई चप्पल, बांटे फल ,पैदल हाइवे से सैकड़ो की संख्या में गुजर रहे लोग, भारत समाचार ने लोगों की मदद की अपील की थी।
➡औरैया- भीषण सड़क हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी, जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नम्बर किया जारी, जानकारी के लिए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते- 9454402897, 9415714721,05683-249660
◆ रेलवे का बड़ा ऐलान – 22 मई से चलेंगी मेल और एक्सप्रेस ट्रेन, 15 मई से होगी बुकिंग ।
Comments