लॉक डाउन में रहा है हिट केंद्र सरकार की स्कीम्स की मदद से कम लागत में शुरू करें यह बिजनेस, हर साल होगी मोटी कमाई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई



          ◆Photo Courtesy Google◆



          【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】


लॉक डाउन में रहा है हिट केंद्र सरकार की स्कीम्स की मदद से कम लागत में शुरू करें यह बिजनेस, हर साल होगी मोटी कमाई  ।


हाल के वक़्त में अधिकतर लोग ​नौकरी की जगह खुद के बिजनेस को तवज्जो दे रहे हैं । केंद्र सरकार भी कई योजनाएं ला चुकी है, जिसकी मदद से खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है । अगर आपके पास आइडिया है और कम निवेश में खुद का बिजनेस शुरू करना चा​हते हैं तो सरकार के स्कीम्स आपकी मदद कर सकते है ।

 सरकार की इन्हीं स्कीम्स की मदद से कम लागत में खुद के बिजनेस खोलने और मोटी कमाई करने के लिए एक बिजनेस के बारे में जानीए ।

मिलेगा 80 फीसदी लोन : 

बेहद ही कम लागत में आप चाहें तो साबुन बनाने की फैक्ट्री 【soap Factory 】लगा सकते है । आज के समय में साबुन की डिमांड छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों, कस्बों और गावों में होती है । ऐसे में साबुन बनाने का बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकती है । साबुन बनाने के लिए फैक्ट्री की शुरुआत 4 लाख रुपये से भी कम में की जा सकती है ।इसके अलावा इस कारोबार को शुरू करने के लिए 80 फीसदी का लोन भी मिल सकता है ।

1 साल में कर सकेंगे 4 लाख किलो साबुन का प्रोडक्शन :
केंद्र सरकार के मुद्रा योजना 【Pradhan Mantri Mudra Yojna 】के तहत न केवल लोन मिलना आसान है, ​बल्कि पूरे बिजनेस का प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा सकता है । कुल 7 महीने में आप इसकी औपचारिकताएं पूरी कर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं । मुद्रा स्कीम की प्रोजेक्ट प्रोफाइल रिपोर्ट के मुताबिक, आप 1 साल में करीब 4 लाख किलो का कुल प्रोडक्शन कर सकेंगे । इसकी कुल वैल्यू करीब 47 लाख रुपये होगी ।

1 लाख रुपये में लग जाएंगी मशीनें :
खर्च और अन्य देनदारियां देने के बाद आपको हर साल 6 लाख रुपये का मुनाफा होगा । इस यूनिट को लगाने के लिए आपको कुल 750 स्क्वैयर फीट के एरिया की जरूरत होगी । इसमें 500 स्क्वैयर फीट कवर्ड और बाकी का एरिया अनकर्वड होगा । इसमें मशीनों सहित कुल 8 उपकरण लगेंगे. मशीनों व उन्हें लगाने की कुल लागत महज 1 लाख रुपये होगी ।

किसी भी बैंक से मिल जाएगा लोन :
इस पूरे सेटअप को लगाने के लिए कुल 15 लाख 30 हजार रुपये का खर्च आएगा । इसमें जगह, मशीनरी, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल शामिल है ।इसमें से आपको केवल 3 लाख 82 हजार रुपये खर्च करने होंगे, क्योंकि बाकी का लोन आप बैंकों से ले सकते हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन आपको किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से मिल जाएगा ।

◆रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●के लिए...





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई