*पत्रकार को धमकाने पर बीकापुर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज* 
 
बीकापुर।
कोतवाली क्षेत्र के बल्लीपुर बाजार में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की खबर प्रकाशित करने पर एक पत्रकार के साथ गाली गलौज करने और धमकी की देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने बल्लीपुर बाजार निवासी दो लोगों के खिलाफ गाली गलौज और धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है। पीड़ित पत्रकार राहुल जायसवाल का आरोप है कि उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व बल्लीपुर बाजार के एक दुकानदार द्वारा दुकान पर भीड़ इकट्ठा करके लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने की खबर प्रकाशित की  गई थी। खबर प्रकाशित होने से नाराज़ होकर व्यवसायी सोनू अग्रहरि पुत्र त्रिलोकीनाथ और विजय अग्रहरि पुत्र त्रिलोकीनाथ द्वारा पत्रकार राहुल जायसवाल को गाली गलौज करते हुए हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी थी। और कहा था कि लाक डाउन बाद हाथ पैर तुड़वा दूंगा। धमकी से आहत राहुल जायसवाल द्वारा मामले की शिकायत प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव से की गई थी। तहरीर मिलने के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 504,506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई