News Is Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News Is Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई                  30 / 31 मई 2020






🖌🖌🖌🖌
 
◆दिल्ली : नेता के फार्म हाउस पर हुई थी गोलीबारी,निहाल विहार में फार्म हाउस पर गोलीबारी,बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मारी ,गोली लगने से गार्ड गंभीर घायल ।

◆ दिल्ली : 3 राज्यों ने नहीं दी कोई भी छूट,केंद्र की गाइडलाइन्स के बावजूद छूट नहीं,पंजाब, तमिलनाडु, एमपी ने छूट नहीं दी,एमपी ने 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया, पंजाब,तमिलनाडु 30 जून तक बंद रहेंगे ।

◆ लखनऊ : कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान- लॉकडाउन में हमे सीखने का मौका मिला ,हमें किसी भी हालत में भीड़ नही करनी ,शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा-पाठक,दो गज की दूरी है बहुत जरूरी   फेस कवर, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे ,सारी व्यापारिक गतिविधियां खुल गईं है,धार्मिक स्थलों को नियम के साथ खोला जाएगा',धीरे धीरे पूरा जनजीवन पटरी पर आएगा ,लॉक डाउन में आर्थिक तौर पर नुकसान,'मजदूर अपने घर,गांव में रोजगार पा सकेंगे',हमारी सरकार काम कर रही है ।

◆लखनऊ : KGMU  में  29 मई को 1626 सैंपलों की जांच की गई थी ,1626 सैंपलों में 62 कोरोना पॉजिटिव मिले,लखनऊ के 13 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,कन्नौज के 14 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,मुरादाबाद के 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,शाहजहांपुर का एक सैंपल कोरोना पॉजिटिव ,उन्नाव के 5 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,संभल के 5 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,अयोध्या के 5 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले,बाराबंकी के 9 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले ।

◆हापुड़ : किसान के घर में अचानक विस्फोट,विस्फोट में किसान,2 बच्चियां घायल,किसान का हाथ उड़ा, 2 बच्चियां झुलसी,घर में गंधक-पोटाश का मिश्रण बना रहा था किसान,सभी घायलों को मेरठ किया गया रेफर, हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की घटना ।

◆ बुलंदशहर  : गंगा दशहरा पर नहीं हो सकेगा गंगा स्नान ,अनूपशहर, अहार गंगातट पर स्नान पर रोक ,कोरोना संकट के चलते प्रशासन का फैसला,अनूपशहर, अहार कस्बे की सीमा सील रहेगी,चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स होगी तैनात ,आदेशों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई ।

◆ कानपुर: सपा विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र,बीजेपी नेताओं पर के दर्ज कराने की मांग की,लॉक डाउन उल्लंघ पर केस दर्ज करने की मांग,इरफान सोलंकी पर कार्रवाई की गई, बीजेपी नेताओं को क्यों बचाया जा रहा है,'बीजेपी नेता लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं' ।

◆ संभल: पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की,पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की,मूसल से पीट-पीटकर हत्या की,अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या,हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी पति,चंदौसी के बुद्धनगर खंडवा की घटना ।

◆ शाहजहांपुर: लॉकडाउन में थाने पर सपाइयों का हंगामा,जिलाध्यक्ष समेत 40 कार्यकताओं पर केस,पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,2 मीट विक्रेताओं के पकड़े जाने पर हंगामा,थाना रामचंद्र मिशन में किया गया हंगामा ।

◆ झांसी : करेंट की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत,घर के साफ-सफाई के दौरान दौड़ा करेंट,महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर,घायलों को झांसी मेडिकल भेजा गया,मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के देहात का मामला।

◆ कानपुर : डीएम ने हैलट को दिए 5 वाटरकूलर आरओ,पूर्व में नोडल अधिकारी ने उठाई थी मांग,हैलट इमरजेंसी के बाहर लगेगा शेड ,शेड लगाने का कार्य शुरु कराने के निर्दश,एक सीटी स्कैन मशीन भी हैलट को देंगे DM ।

◆संतकबीरनगर: रंगदारी नहीं देने पर किसान पर जानलेवा हमला,युवक निजी कार्य के लिए खोद रहा था मिट्टी,मिट्टी खोदने को लेकर दबंगों ने मांगी रंगदारी,दबंगों ने रॉड से हमला कर किया घायल,खलीलाबाद पुलिस पर मिलीभगत का आरोप,गांव में आए दिन दबंग करते हैं ।मारपीट,खलीलाबाद कोतवाली के घटरम्हा का मामला ।

◆ मुजफ्फरनगर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,25 हजार के इनामी सलीम को लगी गोली,सलीम पर लूट, डकैती के 28 मुकदमें दर्ज ,क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर करता था लूट,बाइक, तमंचा, 4 कारतूस बरामद की गई ,एक बदमाश जंगल में फरार, कॉम्बिंग जारी,खतौली के मुस्सद्दी बगिया के पास मुठभेड़ ।

◆ बहराइच : धारदार हथियार से काटकर पत्नी की हत्या,जमीन बेचने का विरोध करने पर हत्या,पैतृक जमीन के बेचने का किया था विरोध,पत्नी के विरोध से नाराज होकर की हत्या,भाग रहे आरोपी पति को ग्रामीणों ने पकड़ा,युवक को पेड़ से बांधा फिर बुलाई पुलिस,विशेश्वरगंज थाना इलाके का मामला ।

◆झांसी : ट्रेन में एक प्रवासी मजदूर की मौत,झांसी से गोरखपुर पहुंची ट्रेन में मिला शव,ट्रेन सेनेटाइज करते समय मिला शव,23 मई को झांसी से रवाना हुई थी ट्रेन,गोरखपुर से होकर 27 मई को वापस आ गई ट्रेन झांसी में खाली ट्रेन को रेलवे यार्ड लाया गया था,सेनेटाइज करते समय सफाई कर्मचारी को मिला शव,ट्रेन में शव को मिलने से रेलवे विभाग में हड़कम्प ।

◆उन्नाव: उन्नाव में आया 'मौत' का आंधी तूफान । आंधी-तूफान और बिजली गिरने से गई 8 लोगों की जान । आंधी-तूफान, बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने मचाया कहर । बीघापुर, हसनगंज, पुरवा व  बांगरमऊ क्षेत्र में बरपा कुदरत का कहर । 
पुलिस पंचनामा भरकर शवों को पीएम के लिए रही भेज। एडीएम राकेश कुमार सिंह का बयान ।  सभी एसडीएम से जांचकर रिपोर्ट मांगी गई है- एडीएम । सहायता राशि पीड़ित परिजनों को जल्द दी जाएगी- राकेश कुमार सिंह । 

◆ उन्नाव में गई 8 लोगों की जान । वहीं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में 4 लोगों की हुई मौत ।  उन्नाव के इतिहास में बनकर आया काला 30 मई का  शनिवार । उन्नाव में हुए सड़क हादसों व दैवीय आपदा से कुल 12 लोगों की हुई मौत ।

◆ लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में टीम इलेवन की बैठक में हुई  चर्चा । कोरोना से जंग में योगी सरकार का बड़ा कदम । कोविड अस्पतालों में एक लाख बेड तैयार करने वाला पहला प्रदेश बना उत्तर प्रदेश । प्रदेश के सभी 75 जनपदों में L1 L2 लेवल के covid Hospital  । उत्तर प्रदेश में अब  हुए 10000 टेस्ट । प्रतिदिन की क्षमता । मार्च के पहले सप्ताह में सिर्फ 50 टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता थी । 
15 जून तक 15000 टेस्ट और जून के अंत तक 20,000 टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य । अभी उत्तर प्रदेश में 30 लैब काम कर रहे हैं जिसमें 24 सरकारी और 6 अन्य संस्थाओं में है ।

◆ लखनऊ - स्पेशल लखनऊ मेल अब नए नंबर से चलेगी, एक जून से मेल को नए नंबर से चलाएगा । उत्तर रेलवे,नई दिल्ली से स्पेशल लखनऊ मेल को नए नंबर से चलाएगा, लखनऊ मेल ट्रेन 02232 नंबर से चलेगी, लखनऊ से रवाना होने वाली मेल 02229 नंबर से चलेगी।


◆हम तो कुली हैं, लोगों का बोझा उठातें हैं...पर मुजीबुल्लाह फ्री में उठातें हैं । 80 वर्षीय मुजीबुल्लाह कोरोना संकट में बने हैं इंसानियत की मिसाल । सराहनीय: प्रियंका गांधी ने पत्र भेजकर की प्रशंसा ।

◆लखनऊ - राजधानी में पहुँचा टिड्डियों का झुंड। राजधानी के मोहनलालगंज स्थित टिकरन खेड़ और दईहर गांव पहुंचा टिड्डी। कृषि विभाग की टीम मौके पर, क्लोरोपायरी दवा का छिडकाव ।

◆अनलोक -1.0 गाइडलाइंस हुई जारी- लॉकडाउन 5.0, 30 जून तक - सिर्फ कंटेन्मेंट जोन में लागू होगा लॉकडाउन  5.0...। अन्य ज़ोन क्षेत्र, चरणबद्ध रूप से खोले जायेंगे...। 8 जून से: धार्मिक स्थान, होटल, रेस्तरां और शॉपिंग मॉल खोले जायेंगे...। दूसरे चरण 【 जुलाई 】 में स्कूलों / कॉलेजों को खोला जायेगा...। अन्तिम चरण में अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा, सिनेमा, मेट्रो, जिम आदि खोले जायेंगे ...। जूलाई में अनलोक का दूसरा चरण शुरू होगा ।










Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई