उद्धव ठाकरे के बयान पर रेल मंत्री गोयल का पलटवार, कहा- जितनी ट्रेन चाहिए उतनी मिलेंगी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】
उद्धव ठाकरे के बयान पर रेल मंत्री गोयल का पलटवार, कहा- जितनी ट्रेन चाहिए उतनी आपको मिलेंगी । हम तैयार हैं । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। रविवार 24 मई को ठाकरे ने एक बयान में कहा कि प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए केंद्र की ओर से एक फूटी कौड़ी नहीं आई है । महाराष्ट्र सरकार इस काम में करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी है। अब उद्धव के इस बयान पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
गोयल ने उद्धव के नाम कुछ ट्वीट लिखे, जिनमें उन्होंने लिखा, 'उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ हैं, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार हैं। अपने बताया कि आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। सभी जानकारी एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुंचा दें जिससे ट्रेनों की व्यवस्था समय पर हो सके।
◆रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel● के लिए...
Comments