मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के फैसलो को किया गया खारिज: मध्य प्रदेश में जनता ही चुनेगी महापौर और नपा अध्यक्ष / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
मध्य प्रदेश में नगर निगम महापौर और नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से ही होगा। यानी पिछली बार की तरह इस बार भी महापौर और नपा अध्यक्ष का चुनाव जनता ही करेगी। इसके लिए शिवराज सरकार ने कमलनाथ सरकार के फैसले को खारिज करते हुए पलटने की तैयारी में जुट गई है। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने नगरपालिक निगम अधिनियम में संशोधन कर प्रदेश में 20 साल बाद अप्रत्यक्ष प्रणाली से महापौर व अध्यक्ष का चुनाव करने का फैसला किया था। राज्यपाल ने भी मप्र नगर पालिक विधि संशोधन अध्यादेश-2019 का अनुमोदन कर दिया था। लेकिन अब शिवराज सरकार इस फैसले को पलटने जा रही है। तैयार किया जा रहा कानून का ड्राफ्ट, सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ सरकार के फैसले को बदलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। अब अधिकारी प्रस्ताव को बदलने से जुड़े कानून का ड्राफ्ट तैयार करने में जुट गए हैं। गौरतलब है कि भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश की 16 नगर निगमों समेत 318 नगरीय निकायों में इस समय प्रशासक नियुक्त किए गए हैं।【पत्रकार पंकज पाराशर छतरपुर की एक रिपोर्ट पर से】
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel● के लिए...
Comments