महाराष्ट्र राज्य में हवाई यात्रा की योजना को सरकार ने नहीं दी इजाजत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
महाराष्ट्र राज्य में हवाई यात्रा की योजना को सरकार ने नहीं दी इजाजत । हवाई यात्रियों को दिया झटका ।
कोरोना वायरस के कार पूरे देश में लॉकडाउन है । देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते घरेलू उड़ानें भी बंद हैं और अब इन्हें दो महीने बाद 25 मई से दोबारा शुरू किया जा रहा हैं ऐसी खबर आने लगीं थी । इसके मदेनजर कई लोगों ने हवाई यात्रा की तैयारी भी करने लगे थे । लगभग 2 महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ान शुरू होने में अब कुछ वक़्त बचा हैं । 25 मई से इसकी शुरुआत होने जा रही है । दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी । इस शुरुआत के पहले चरण में 2800 उड़ानों को प्लान किया गया है ,लेकिन महाराष्ट्र से हवाई यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों को झटका लगा है । महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सामान्य घरेलू उड़ान पर रोक को जारी रखी है । महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) को सूचना देते हुए कहा है कि 25 मई से सीमित विमान सेवा ही शुरू होंगी । सरकार के निर्देश के मुताबिक जो यात्री विदेश से भारत आए हैं ऐसे यात्रियों को मुंबई से दूसरे शहर में पहुंचाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी की सेवा, फंसे हुए विद्यार्थी या बहुत ही अत्यावश्यक जरूरी काम के आधार पर ही किसी यात्री को यात्रा करने की इजाजत दी जा रही है । महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र में 25 मई से अंतर्देशीय उड़ानों 【Domestic flights】 पर रोक लगाई गई है । राज्य में लॉकडाउन 4.0 की गाइड लाइन जारी है । राज्य सरकार की लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइड लाइन में फ्लाईट और ट्रेन नहीं चलाने के निर्देश हैं । अभी फिलहाल उस गाइड लाइन में राज्य सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है ।महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा इजाजत न मिलने से एयरपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ महाराष्ट्र से हवाई यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को भी झटका लगा है ।
दौरान गृह मंत्रालय ने इंटरनेशनल/डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं । इंटरनेशनल फ्लाइट्स से आने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन में रहना ज़रूरी होगा । 7 दिन इंस्टीट्यूशनल में अपने खर्च पर और 7 दिन होंम क्वारंटाइन । राज्य क्वारंटाइन को लेकर अपना प्रोटोकॉल बना सकते है ।
रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel● के लिए...
Comments