छोटे निजी स्कूलों की समस्यों के लिए शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड से मिले आमदार अबू आजमी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

◆Photo Courtesy Google◆ 【मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई 】 निजी शिक्षा संस्थाओं की छोटे स्कूलों के टीचर और कर्मचारियों के तन्खा की समस्या के साथ निजी छोटे स्कूलों की अन्य समस्याओं के बारे में 30 जून मंगल वार को विधायक अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में विधायक रईस शेख, नगरसेविका रुक्साना सिद्दीकी और नगरसेविका सायरा फहाद आज़मी इन्होंने शिक्षा मंत्री श्रीमती वर्षा गायकवाड की उनके निवास्थान पर मुलाकात करके छोटे निजी स्कूलों की समस्याओं का निवेदन देकर जानकारी दी । निजी स्कूलों की समस्या जानने के बाद शिक्षा मंत्री ने इसपर उचित कदम उठाकर समस्याओं को हल करने का आश्वासन देने के साथ ही शिवाजीनगर में महानगरपालिका स्कूलों को मुलाकात देने का आश्वासन दिया । फिलहाल कोरोना के कहर की वजह से पिछले तिन महीनों से सब तरफ लॉक डाउन किया गया था जिसमे बहोत से व्यापार और काम बंद होने के वजह से शुरू होनेवाले स्कूलों में विद्यार्थियों की तरफ से फ़ीस ना लिया जाए और फ़ीस के लिए बच्चों के माता – पिता पर दबाव ना डाला जाए यह निर्देश दिए गए थे ।इस विषय पर बोलते हुए अबू आज़मी ने कहा के, हम सरकार के निर्देश का स्वागत क...