घर बैठे आसानी से हो जाएगा ये काम : करें अपना बैंक खाता ट्रांसफर एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
घर बैठे आसानी से हो जाएगा ये काम : करें अपना बैंक खाता ट्रांसफर एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में । कभी भी किसी वजह से आपको अपनी बैंक ब्रांच बदलने की जरूरत पड़ सकती है। इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने होंगे। मगर यदि आप देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहक हैं तो आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं। जी हां एसबीआई अपने ग्राहकों को घर बैठे ही बैंक ब्रांच बदलने की सुविधा देता है। यानी एसबीआई ग्राहक बहुत आसानी से बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में अपना खाता ले जा सकते हैं। आपको इसके लिए ऑनलाइन तरीका पता होना चाहिए। अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है तो टेंशन न लें हम आपको वो तरीका बताते हैँ। दरअसल अब वे समय है जब बैंक डिजिटल और इंटरनेट के समय में ग्राहकों इन्हीं माध्यमों से ढेर सारी सेवाएं दे रहे हैं।
एसबीआई भी इसी पहल के मद्देनजर ग्राहकों को ये सेवा दे रहा है।
क्या-क्या है जरूरी ?
अगर आप घर बैठे एसबीआई की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में खाता ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ चीजें जरूरी है। सबसे पहले तो आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेटेड होना जरूरी है। इसके बिना आपका काम मुमकिन नहीं। इसके अलावा आपका बैंक खाता मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रर होना चाहिए। यदि आपने अपना नंबर बदला है तो आपका मोबाइल नंबर अपडेट होना जरूरी है। बस अगर आपका केवाईसी हो और मोबाइल नंबर अपडेटेड हो तो आपके लिए घर बैठे एसबीआई की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना बहुत आसान है।
ये है पूरा प्रोसेस :
- सबसे पहले नेट बैंकिंग में लॉग इन करें
- लॉग इन करने पर आपके सामने होम पेज खुलेगा
- इसमें 'e-service' पर
- इसके बाद 'Saving Account Transfer' पर
- यहां वे अकाउंट सिलेक्ट करें जिसे आपको दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करना है
- फिर आपको दूसरी ब्रांच का कोड डालना होगा
- 'Get Branch Name' टैब पर ने के बाद आपको ब्रांच का नाम और कोड दर्ज करना होगा
- इसके बाद फिर सबमिट पर
- सबमिट पर क्लिक के बाद आपसे दर्ज की गई डिटेल को वेरिफाई करने के लिए पूछा जाएगा, जिसके लिए आपको कंफर्म पर ना होगा ।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको स्क्रीन पर बताई गई जगह पर दर्ज करना होगा ।
- अब आपके सामने उस ब्रांच की जानकारी आएगी, जिसमें बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया गया है ।
- बस इतना होते ही आपका अकाउंट ऑनलाइन एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर प्रोसेस पूरा हो जाएगा ।
देश में 24000 से ज्यादा ब्रांच :
एसबीआई की पूरे भारत में 24000 से अधिक ब्रांच हैं। एसबीआई भारत और विदेशों में शाखाओं के अपने नेटवर्क के माध्यम से ढेरों बैंकिंग उत्पाद पेश करता है, जिसमें अनिवासी भारतीयों (NRI) के लिए भी उत्पाद शामिल हैं। एसबीआई के 16 क्षेत्रीय केंद्र और 57 क्षेत्रीय कार्यालय हैं जो पूरे भारत के महत्वपूर्ण शहरों में स्थित हैं। एसबीआई की भारत के अलावा कई देशों में ब्रांच हैं। एसबीआई की विदेशों में सहायक या साथी कंपनियां भी मौजूद हैं ।【News source: goodreturns.in 】
● ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●
Comments