अगर खो गया है आधार कार्ड और बंद हो गया है उसमें दिया गया मोबाइल नंबर, ये है नया कार्ड पाने और नया नंबर रजिस्टर्ड करने का आसान तरीका / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


आधार कार्ड महत्वपूर्ण कागजों में से एक है। ऐसे में कब कहां इसकी जरूरत पड़ जाए इस वजह से अधिकतर लोग आधार कार्ड हमेशा साथ में लेकर चलते हैं। लेकिन कई बार पर्स खो जाने या फिर अन्य किसी लापरवाही के चलते आपका आधार कार्ड खो गया तो इससे जुड़े कई काम रुक जाते हैं।

यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो उसे दोबारा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड में रजिस्टर्ड किए गए मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। अगर किसी वजह से आपका रजिस्टर्ड् मोबाइल नंबर बंद हो गया है या फिर खो गया है तो नया आधार कार्ड कैसे पाने में कठिनाई होगी।

आधार की वेबसाइट पर जाएं
इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। पेज खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, मराठी आदि को सेलेक्ट कर लें।

ओटीपी का विकल्प चुनें
इसके बाद बायीं ओर My Aadhaar (आधार प्राप्त करें) वाले सेक्शन में Order Aadhaar Reprint का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर अपना आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड डालें। इसके बाद Request OTP वाले बॉक्स पर क्लिक कर दें।

अब बारी आती है कि यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो इसके लिए क्या करें। अब आपको Do Not Have Registered Mobile Number पर टिक करना होगा।

नया नंबर डालें
अब वहां दिए गए ऑप्शन में मौजूदा मोबाइल नंबर डालें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को स्क्रीन के दाहिनी तरफ दिख रहे ओटीपी बॉक्स में डालें।

ओटीपी एंटर करने के बाद आधार कार्ड का प्रिव्यू दिखेगा। प्रिव्यू में आपके नाम, जन्म की तारीख और पता आदि डिटेल दिखेंगे। अब आपको 50 रुपये का चार्ज देना होगा। ये पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर यूपीआई पेमेंट के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके बाद आपके आधार कार्ड में दिए एड्रेस पर आधार कार्ड डाक के जरिए पहुंच जाएगा।

♥ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई ●Metro City Post●News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई