News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई                      दिनांक : 6/ 7 जून 2020  

 







★BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी के सचिव को चप्पल से पीटा ।


🏵️★दिल्ली - कोलकाता बंदरगाह का नाम बदला गया, बंदरगाह का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी, बंदरगाह के नाम को कैबिनेट की मंजूरी ।

★गुजरात - भरूच में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, फैक्ट्री में विस्फोट से लगी भीषण आग, भीषण आग से 40 कर्मचारी झुलसे, पास के दो गांवों के लोगों को हटाया ।


★लखनऊ - कैंसर बीमारी से परेशान बुजुर्गों ने की आत्महत्या, बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, थाना बाजार खाला क्षेत्र का मामला ।

★लखनऊ - बलरामपुर में कोरोना से पहली मौत, कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत, ACMO डॉ एके सिंघल ने की पुष्टि ।

★लखनऊ - गेहूं खरीद में भारत सरकार की रियायत, 42 जिलों में गेहूं खरीद में छूट, कम मानक के गेहूं भी खरीदे जा सकेंगे, डीएम और RFC को निर्देश दिए, गेहूं बेचने के लिए परेशान न हो किसान ।

★लखनऊ - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का ट्वीट, साफ़ नीयत, सही विकास, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जारी- स्वतंत्र देव, निर्माण कार्य तय समय से पहले ही पूरा होगा, 2 महीने के ठहराव के बावजूद समय पर होगा तैयार ।

★बस्ती - वकील जेएन यादव की हत्या का खुलासा, 5 हजार का इनामी सतिराम गिरफ्तार, कोर्ट परिसर में की थी वकील की हत्या, कप्तानगंज थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी ।

 ★सुल्तानपुर - 25 हजार का इनामी सुजीत गिरफ्तार, एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद, लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला ।

★मेरठ - मेरठ में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, ब्रह्मपुरी की वृद्धा की मेडिकल में मौत, मिलिट्री हॉस्पिटल में पूर्व फौजी की मौत, CMO डॉ राजकुमार ने मौत की पुष्टि की, मेरठ में कोरोना से अब तक 30 की मौत ।

★मेरठ - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 1 बदमाश राहिल गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद, मुख्य अभियुक्त जमशेद हुआ फरार, नौचंदी के नौचंदी ग्राउंड में हुई मुठभेड़ ।

★गोंडा - काउंसलिंग में मेरठ से आई महिला बेहोश, महिला को नहीं मिली एंबुलेंस, बीमारी की वजह से बेहोश हुई महिला-BSA, हाईकोर्ट का आदेश आने पर रोकी गई भर्ती, 3:30 बजे शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई स्थगित
जीआईसी में 10 बजे से शुरू हुई थी काउंसलिंग ।

★हरदोई - जिले के 104 ग्राम प्रधानों को डीएम पुलकित खरे ने जारी किया नोटिस, पात्र लाभार्थियों को शौचालय आवंटन मामला, मई तक आवंटन पूरा करने के थे निर्देश, 15 जून तक आवंटन पूरा करने के निर्देश ।

★औरैया - औरैया में कोरोना से पहली मौत, सैफई मेडिकल कॉलेज में मरीज की इलाज के दौरान मौत, संपर्क में आए लोगों की होगी जांच ।

★जालौन - कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिवि आई, मेडिकल कॉलेज झांसी में था भर्ती, डीएम-एसपी मृतक के गांव पहुंचे, गोहन थाना के गढ़िया का मामला ।

★चित्रकूट - चित्रकूट में 4 नए कोरोना मरीज मिले, 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, चित्रकूट में कोरोना मरीजों की संख्या 42, सीएमओ डॉ विनोद कुमार यादव ने की पुष्टि ।

 ★ गोंडा - कोरोना महामारी को लेकर निजी स्कूल सुवन्स मिलेनियम ने 3 महीने की फीस माफ की, CBSE बोर्ड का स्कूल है सुवन्स मिलेनियम, सपा के पूर्व मंत्री पंडित सिंह का है स्कूल, फीस माफी का पहला सीबीएसई स्कूल सुवन्स ।

★ हाथरस- समाजसेवियों ने अनाथ बेटी का शादी कराई,भाजपा नेता रामवीर सिंह ने कराई शादी,बीजेपी नेता ने अपने आवास पर कराई शादी,दिल्ली से हाथरस बारात लेकर पहुंचा दूल्हा,सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रख शादी कराई,मास्क पहनकर दुल्हन को पहनाई वरमाल,सदर कोतवाली के वैभव नगर का मामला ।

★गाजियाबाद - रैपिड रेल का काम जल्द होगा शुरू,दुहाई से मेरठ तक होगा रैपिड रेल कार्य,मेरठ के शताब्दी नगर तक होगा कार्य,33 किमी लंबे एलिवेटेड स्ट्रेच पर 7 स्टेशन होंगे,NCRTC ने LTD को दिया काम का टेंडर,मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ,परतापुर-रिठानी-शताब्दी नगर RTS स्टेशन,दुहाई-मोदीपुरम में डिपो बनाया जाएगा.

★लखनऊ: :  UP लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर :
आयोग ने पीसीएस प्री और एसीएफ प्री 2020 परीक्षा की स्थगित। 21 जून को प्रस्तावित थी प्री परीक्षा। परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। लॉक डाउन के चलते प्रतियोगी छात्र परीक्षा टालने की कर रहे थे मांग।

★ बोलिवुड : मुम्बई में शूटिंग 20 जून से शुरू होने की एफडब्लूआइसीई को उम्मीद । 

★महाराष्ट्र में दिनांक5 जून को कोरोना के 2933 नए मामले थे , कुल तादाद 77 हजार के पार हो गई थी ।तब तक 2710 लोगों की मौत हो गई थी ।

★ मुंबई में दिनांक 5 जून को  कोरोना के 1442 नए केस रिपोर्ट हुए थे । उसी दिन एक ही दिन में 48 लोगों की मौत हो गई थी । मुंबई में कुल 44704 के आ चुके थे। तब तक 1465 लोगों की मौत हो चुकी  थी ।

★ गुजरात में दिनांक 5 जून को कोरोना के 492 नए केस मिले थे और तब तक 33 लोगों की मौत हो चुकीथी । राज्य में कुल आंकड़ा बढ़कर 18601 हो गया था। तब तक यहां 1155 लोगों की मौत हो गई थी ।

★राजस्थान में दिनांक 5 जून को कोरोना के 210 नए केस रिपोर्ट हुए थे। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 9862तक पहुंच चुका था। राज्य में कुल तब तक ऐक्टिव केस 2545 थे।
 
★दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले, कम जांच का स्तर चिंताजनक. केंद्रीय मंत्री बोले-कड़ाई से हो नियमों का पालन ।

★नए दिशा निर्देश: कंटेनमेंट जोन छोड़कर खुल सकेंगे धर्मस्थल, होटल, रेस्तरां और मॉल ।

★मंदिरों के प्रसाद वितरण पर रहेगी रोक, रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी से पहले स्टाफ की थर्मल स्क्रीनिंग होगी अनिवार्य; स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी दिया निर्देश ।

★स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 65 साल से ऊपर के लोग, कोमॉर्बिटीज वाले लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चें घर पर ही रहें ।

★होटलों का बदला अंदाज, वेलकम ड्रिंक की जगह दे रहे काढ़ा,होटलों में बैठने की पूरी व्यवस्था बदल गई है,बिना मास्क के नहीं दे रहे प्रवेश की अनुमति ।

★कोरोना वायरस: तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल 960 विदेशियों के भारत आने पर 10 साल का प्रतिबंध लगा ।

★राज्यों की कमाई पर लगा ब्रेक तो  केंद्र सरकार ने जारी किया राज्यों का जीएसटी बकाया, दिए 36400 करोड़ रुपये ।

★विजय माल्या के लिए तैयार है ऑर्थर रोड जेल, अब ब्रिटेन सरकार ने कहा- कुछ और कानूनी प्रक्रिया है बाकी ।

★ केरल सीएम पी. विजयन ने कहा, गर्भवती हथिनी के हत्यारों को मिलेगी सजा ।3 संदिग्धों पर है फोकस ।

★मोदी सरकार के एक साल होने पर गुजरात में होगी वर्चुअल रैली, सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी BJP ।
 
★आंध्रप्रदेश:लॉकडाउन से परेशान 2.5 लाख से आधिक ड्राइवरों के खाते में जगन सरकार ने भेजे गए 10-10 हजार रुपए ।

★भीलवाड़ा:आर्थिक तंगी से पिछले 2 महीने से बंद दुकानों के बिजली के बिलों के खिलाफ थाली में खून लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारी, कहा- खून ही चूसना है तो ये लो ।

★ Covid-19: देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी, कहा- मुंबई में लैब की क्षमता 10 हजार तो फिर क्यों किए जा रहे सिर्फ 4 हजार टेस्ट ।

★बिहार में  सता रही राजनीतिक दलों को मजदूरों की चिंता, 20 लाख प्रवासी बन सकते हैं नए वोटर ।

★सराफा बाजार : दिनांक 5 जून 2020 >
सोना = + ६२८ = ४६७२७
चांदी  = + ३५७ = ४८८११




















Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई