युवा कांग्रेस नेताओं ने योगी सरकार के विरोध में रखा एक दिवसीय उपवास / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google ◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के आवाह्न पर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास रखा गया। कानपुर युवा कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विरोध में रखा गया। उत्तर प्रदेश में जो लोग ज़रूरतमंद प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी अन्य खाद्य सामग्री और अपने ग्रह जनपदों तक पहुचने के लिए सुरक्षित सफर के लिए बसों का इंतज़ाम कर रहे है। उसको उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष मो तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को योगी सरकार ने प्रवासी मजदूरों जो अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ सैकड़ो किलोमीटर पैदल चल रहे है। उनकी सहायता करने पर फ़र्जी मुकदमे लगा कर जेल भेज दिया और कई कांग्रेसजनों पर फर्जी मुकदमा लगाया है। उसको जल्द से जल्द हटा कर रिहा किया जाए। जिला अध्यक्ष पुनीत राज शर्मा ने बताया कि कानपुर युवा कांग्रेस ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से 1 दिन का उपवास रख कर योगी सरकार का विरोध किया और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई की मांग को मजबूती से उठाया। कार्यक्रम में मो तौहीद सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा, सकलेन शेख, मुकेश वाल्मीकि, सुमित ठाकुर,अंकेश द्विवेदी, हमजा निहाल, मो.काशिफ, फरीद अंसारी,राज सिंह परमार, अभिषेक मिश्रा,अरशद बेग, अनस,अभिषेक साहू, आकाश प्रजापति, रिषभ, मनमीत सिंह, मो.शहाब, दीपू , सुशील,अनिकेत, शादाब, आयुष, सोनू ,शाहनवाज़, वत्सल सिंह आदि युवा साथी मौजूद रहे।
◆ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Meto City Post● News Channel●
Comments