GST रिटर्न भरने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया विशेष नंबर अब SMS भेजकर कर सकते है GST रिटर्न फाइल / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

     ◆Photo Courtesy Google◆




      【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】





GST रिटर्न भरने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किया विशेष नंबर अब SMS भेजकर भी कर सकते है GST रिटर्न फाइल ।भारत सरकार ने GST रिटर्न भरना आसान बनाने के लिए अब एक नयी पहल की शुरवात की है। इस सुविधा से अब छोटे कारोबारी सिर्फ एक SMS भेजकर जस्ट रिटर्न फाइल कर सकेंगे। केंद्र सरकार की और से ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गयी। इसके अनुसार भारत सरकार ने निल GST रिटर्न भरने वाले कारोबारी इनकम टैक्स की और से जारी किये नंबर पर 14409 SMS भेजकर GST रेटेन भर सकते है। भारत सरकार की इस नयी सुविधा से GST रिटर्न फाइल करना काफी आसान हो जायेगा जिसका कुल 22 लाख करोबारिवो को लाभ मिलेगा।

PIB in Maharashtra 🇮🇳
@PIBMumbai
Filing #GSTR3B return has just become easier, for all registered GST dealers with zero tax liability  

✡️Till now: Log in on GST portal 🌐& file returns every month

✡️Now on
✅Just send an SMS in prescribed format

Yes, it is effective immediately👍

📘https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1630258 …

View image on Twitter
65
6:42 PM - Jun 8, 2020
Twitter Ads info and privacy
See PIB in Maharashtra 🇮🇳's other Tweets
इस तरह करना होगा SMS :

SMS के माधयम से GST रिटर्न फाइल करने के लिए आपको NIL टाइप करना होगा उसके बाद स्पेस देकर अपना GST नंबर टाइप करना है उसके बाद फिर से स्पेस देकर 3B लिखना है और इसके बाद इसे 14409 इस नंबर पर भेज देना है।
SMS भेजने के बाद आपको एक OTP आएगी जिसे जिसे वेरिफाई करने के बाद आपका GST रिटर्न फाइल हो जायेगा।
मतलब SMS ऐसा होगा NILGST Number<३B Send To 14409
छोटे करोबारिवो को होगा फायदा :

इस प्रणाली से छोटे कारोबार को GST फाइल करना काफी आसान हो जायेगा।
देश मे छोटे बड़े सभी करोबारिवो को GST नंबर अनिवार्य होता है ऐसे मे उन्हें GST रिटर्न फाइल करना भी अनिवार्य होता है।
इससे अब इस तरह के कारोबारी अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से सिर्फ इस SMS को भेजकर GST रिटर्न फाइल कर सकते है।
ITR फॉर्म मे भी किया था बदलाव :

इनकम टैक्स विभाग मे ITR फॉर्म मे बदलाव की जानकारी दी थी और नए ITR फॉर्म भी उपलब्धा कराये थे।
इसमे सहज ,सुगम जैसे नाम से आसानी ITR फाइल करने का विकल्प दिया है।



★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●







Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई