महाराष्ट्र में मिली छूट को 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

           ◆ Photo Courtesy Google◆



             【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
      

महाराष्ट्र में मिली छूट को 'मिशन बिगिन अगेन' नाम दिया गया है । इसके तहत ग्रीन, ऑरेंज और कंटेनमेंट जोन के हिसाब से छूट को बांटा गया है । महाराष्ट्र में अलग-अलग फेज में कई तरह की छूट दी गई है । प्रदेश में ग्रीन जोन में टैक्सी, टू व्हीलर, फोर व्हीलर, खेती, दुकान, सामान की सप्लाई, शराब की दुकानें, सरकारी दफ्तर, बैंक, होम डिलीवरी रेस्तरां को इजाजत दे दी गई है ।


वहीं, मुंबई में शुक्रवार 5 जून से सुबह 9 से शाम 5 बजे तक दुकानें खोले जाने की इजाजत दी गई है । रोड के एक तरफ की दुकान एक दिन और दूसरी ओर की दुकानें दूसरे दिन खुलेंगी । रविवार को सभी दुकानें बंद रहेंगी । इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षा के अन्य नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है ।

ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post ●News Channel●







Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई