dairy loan कामधेनु डेयरी योजना के तहत लोन एवं सब्सिडी दे रही है राजस्थान सरकार / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत 90 फीसदी लोन लेकर डेयरी स्थापना के लिए राजस्थान सरकार पशुपालकों को प्रोत्साहित कर रही है। राजस्थान सरकार ने जून माह में किसानों को कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है। कामधेनु डेयरी योजना के तहत लोन एवं सब्सिडी योजना के तहत किसान को 30 गाय या भैंस पालने के लिए 4 प्रतिशत की ब्याज पर कुल लागत का (जो अधिकतम 36 लाख रुपए है) 90 प्रतिशत ऋण दिया जा रहा है। किसान को 10 प्रतिशत स्वयं द्वारा वहन करनी होगी। ऋण को चुकाने पर राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दी जाएगी। कामधेनु योजना के अंतर्गत पात्रता डेयरी खोलने के लिए लाभार्थी के पास पर्याप्त स्थान व हरा चारा उत्पाद करने के लिए कम से कम 1 एकड़ भूमि होनी चाहिए।
किसान को एक प्रोजेक्ट बनाना होगा जो 36 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए। किसान को कुल लागत का 10 प्रतिशत खुद को वहन करना होगा। देसी नस्ल की गाय जिनकी उम्र 5 वर्ष होनी चाहिए एवं दुग्ध उत्पादन 10 से 12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए। अधिकतम 30 गाय या भैंस के लिए यह योजना है।
लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। पशुपालक को एक बार में 15 पशु तथा 6 महीने बाद द्वितीय चरण में 15 पशु खरीदने होंगे। कामधेनु डेयरी योजना के लिए आवेदन कामधेनु डेयरी योजना के तहत आवेदन शुरू किये जा चुके हैं। जो किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए ऊपर दिये गये शर्तें को पूरा करना होगा | योजना के अधिक जानकारी तथा आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.gopalan.rajasthan.gov.in से डाऊनलोड कर प्राप्त किए जा सकते हैं ।
★ ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments