उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, बरेली सहित चालीस स्कूलों ने की फ़ीस माफ़ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, बरेली सहित देश की चालीस स्कूलों की फ़ीस माफ़ की गई हैं। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि इस संकट के वक्त देशभर के लगभग चालीस स्कूलों ने अभिभावकों की परेशानी को महसूस किया है और उनको बड़ी राहत देते हुए न सिर्फ़ तीन माह की फ़ीस माफ़ की बल्कि अपनी बचत से अपने टीचर्स और स्टाफ़ को सैलेरी भी दी है क़ाबिले मुबारकबाद हैं वह सभी स्कूल जिन्होंने ऐसा निर्णय लेकर अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। देश को गर्व है ऐसे सभी स्कूलों पर जो न सिर्फ़ समाज को शिक्षित कर रहे हैं बल्कि मुश्किल वक्त में कैसे एक दूसरे का साथ दिया जाता है वह नैतिक मूल्य भी सिखा रहे हैं।
"नो स्कूल नो फ़ीस "अभियान की अगुवाई कर रहे तालीम तरबियत वेलफ़ेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल ख़ान लाला ने ऐसे सभी स्कूलों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है बहुत जल्द देशभर के सभी स्कूल इसी तरह स्वयं निर्णय लेकर अपने यहाँ पढ़ने वाले बच्चों की फ़ीस माफ़ करेंगें और शिक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के लिए हिंदुस्तान का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगें।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●
Comments