खुश खबरी TRAI ने लिया बड़ा फैसला, पाबंदी की खत्म अब जी भरकर भेज सकेंगे SMS / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google ◆
【मुंबई / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई 】
जाहिर जनता के लिए आई हैं खुश खबरी । TRAI ने लिया बड़ा फैसला, पाबंदी की खत्म अब जी भरकर भेज सकेंगे SMS । भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण "【ट्राई 】 ने Lockdown के बीच करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए अब एक दिन में मुफ्त एसएमएस भेजने की सीमा को पूरी तरह से खत्म कर दिया है । अब मोबाइल उपभोक्ता दिन भर में चाहे जितने भी एसएमएस मुफ्त में भेज सकेंगे ।
पहले लगता था 100 एसएमएस के बाद चार्ज :
इससे पहले मोबाइल उपभोक्ता दिन भर में केवल 100 एसएमएस ही कर पाते थे । इसके बाद उनको प्रति एसएमएस 50 पैसा शुल्क देना होता था । ट्राई ने इसके लिए सभी स्टेक होल्डर्स के लिए टेलिकम्युनिकेशन टैरिफ 【65वां संशोधन 】ऑर्डर 2020' का ड्राफ्ट जारी कर दिया है ।
इसलिए लगता था चार्ज :
साल 2012 में लागू हुए इस नियम के तहत ही 100 एसएमएस के बाद 50 पैसे का चार्ज लगता था । यह चार्ज इसलिए लगाया गया था ताकि उपभोक्ताओं के पास फालतू अवांछित कमर्शियल मैसेज पर रोकथाम लग सके । अब ट्राई ने कहा है कि स्पैम मैसेज को रोकने के लिए अब पर्याप्त टेक्नोलॉजी है । उसने कुछ साल पहले ही DND को भी शुरू किया था । इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने नंबर पर आने वाले विज्ञापन संबंधी मैसेज को रोक सकते हैं ।
स्पैम रोकने के लिए नई तकनीक अपनाने पर जोर :
ट्राई मोबाइल कंपनियों से स्पैम मैसेज रोकने के लिए लगातार नए तरीके खोजने पर जोर दे रहा है । साल 2017 में ट्राई ने UCC पर रोक के लिए TCCCPR पेश किया । ट्राई ने कहा है, 'TCCCPR 2018 के तहत निर्धारित नया रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क टेक्नोलॉजी आधारित है । यह स्पैम SMS पर अंकुश लगा सकता है । ट्राई ने टेलिकम्युनिकेशन्स टैरिफ 【65वां संशोधन 】ऑर्डर, 2020 का ड्राफ्ट तैयार किया था । इसके लिए ट्राई ने स्टेकहोल्डर्स से 3 मार्च तक लिखित कॉमेंट और 17 मार्च तक काउंटर कॉमेंट मांगे थे. अब ट्राई ने यह फैसला लिया गया है ।
★ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post ●News Channel●
Comments