अंतर्राज्यीय आवागमन के लिये समान नीति पर विचार के लिये एनसीआर के राज्य बैठक करें: सुप्रीम कोर्ट
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
अंतर्राज्यीय आवागमन के लिये समान नीति पर विचार के लिये एनसीआर के राज्य बैठक करें । ऐसा कहा सुप्रीम कोर्ट ने । सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आवागमन की सुविधा के लिये एक समान नीति और पोर्टल तैयार करने पर विचार के लिये बैठक करें। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एनसीआर में आवागमन पर कथित रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है। न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने इस मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान कहा कि इन राज्यों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अंतर्राज्यीय आवागमन सुगम बनाने के लिये साझा कार्यक्रम तैयार करने पर विचार करना चाहिए।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गई है। इसके साथ ही गुरुवार तक देश में संक्रमितों और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गई थी । अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है। वर्ल्ड मीटर के मुताबिक 8,944 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’ मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 30 फीसदी पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।
★ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments