यूएस आर्मी ने ट्रंप का साथ देने से किया इनकार, कहा- हम संविधान बचाने के लिए हैं, आपके लिए नहीं / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google ◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
अमेरिका में जॉर्ज फ्लायड की बेरहमी से की गई हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो तमाम महत्वपूर्ण जगहों के साथ-साथ व्हाइट हाउस का भी घेराव कर दे रहे हैं। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों द्वारा वाइट हाउस घेरे जाने को लेकर तमाम खबरें आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बंकर में छिपना पड़ा।
ऐसे में बार-बार प्रदर्शनकारियों को धमकाने वाले डोनाल्ड ट्रंप को ना तो पुलिस का साथ मिल रहा है और ना ही सेना का। 2 दिन पहले एक प्रांतीय पुलिस अधिकारी ने डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत देते हुए कहा था कि ‘अगर कुछ ढंग का बोल नहीं सकते हैं तो अपना मुंह बंद रखें।’
और अब अमेरिकी आर्मी की तरफ से भी जवाब आ गया है कि हम अमेरिकी संविधान की रक्षा करने के लिए बने हैं किसी डोनाल्ड ट्रंप के लिए व्यक्तिगत नहीं। अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के इस बयान की कॉपी को शेयर करते हुए पत्रकार जोनाथन फ्रीडलैंड लिखते हैं-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों के दमन के लिए जिस आर्मी के इस्तेमाल की बात कर रहे थे उसने ये याद दिला दिया है कि वर्दी संविधान की सुरक्षा के लिए मिली है, डोनाल्ड ट्रंप के लिए नहीं।
वैसे दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में बन रही इन मिसालों से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को भी सीख लेना चाहिए। जी, अमेरिकी पुलिस और सेना के इन बयानों और जवाबों से भारतीय पुलिस और सेना को भी नसीहत लेनी चाहिए।
★ ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments