News in Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News in Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई           【दिनांक 12 जून 2020】







★लखनऊ- शातिर लुटेरा विशाल शर्मा एनकाउंटर में घायल, सिपाही को गोली मारकर भागा था बदमाश, बदमाश का एक साथी मौके से फरार, कृष्णा नगर के केसरी खेड़ा का मामला।

★ प्रयागराज - पूर्व सांसद उमाकांत यादव को राहत नहीं,स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट से अर्जी निरस्त,जौनपुर में जमीन कब्जाने का है मामला,फर्जी कागजात तैयार कर कब्जे का मामला,आपराधिक इतिहास की वजह से नहीं मिली जमानत, अभी SGPGI में न्यायिक हिरासत में चल रहा इलाज,स्पेशल जज डा० बालमुकुंद ने निरस्त की अर्जी।

★कानपुर- भारत समाचार की खबर का असर,शौचालय घोटाले में प्रधान-पति केस दर्ज,प्रधान-पति-सेक्रेटरी पर पुलिस ने दर्ज किया था केस,भारत समाचार ने खबर को प्रमुखता से चलाया था,प्रधानमंत्री ग्राम्य योजना शौचायल निर्माण घाटाले में हुई थी जांच,जांच में दोषी पाए गए,सचेड़ी पुलिस ने केस दर्ज किया,कानपुर के सोना गांव का मामला।

★ रामपुर- सिविल लाइन में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, कार में पशु लेकर जा रहे थे बदमाश, पुलिस ने 3 बदमाशों को अरेस्ट किया, कार से 3 अलग-अलग नंबर प्लेट बरामद, चेकिंग में पुलिस ने रोका तो फायरिंग की, दिल्ली लखनऊ हाइवे 9 पास का मामला।

★ अलीगढ़- LIC में मैनेजर सहित 17 लोग कोरोना संक्रमित, JN मेडिकल-निजी लैब की जांच में हुई पुष्टि,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 255, सीएमओ भानु प्रताम सिंह कल्याणी ने की पुष्टि।

★ मथुरा- मथुरा में कोरोना के एक दिन में 37 मामाले,तीसरे चरण की सैंपलिंग में 13 लोग पॉजिटिव,जिले में कोरोना से 6 लोगों की हुई मौत,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि।

 ★संभल में कोरोना से बुजुर्ग की मौत,संभल नगर पालिका में मौजूदा सभासद था,मौत के बाद बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव,जिले में कोरोना से मौत का आकड़ा 4,जिले में कोरोना मरीजों की संख्य हुई 168 । 

★ मेरठ - 24 घंटो में जिले में 18 नये कोरोना मरीज,24 घंटो में 5 लोगों की कोरोना से हुई मौत,जिले में कुल कोविड मरीजो की संख्या 585,जिले में अबतक 45 कोविड मरीजों की मौत,स्वास्थ्य निदेशालय ने जारी किया मीडिया बुलेटिन।

★ आगरा - किराए ना देने पर मकान मालिक से मारपीट,समय पर किराया ना मिलने पर की मारपीट,दोनों के बीच जमकर चले लात-घूंसे-डंडे,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,रकाबगंज क्षेत्र के फूल सैयद चौराहे का मामला।

★आगरा - 1900 कछुओं ने नदी में किया प्रवेश, चंबल की गोद से पहुंचे सैकड़ों कछुए, जलीय जीवों के प्रजनन से बढ रहा परिवार, जून माह में चल रहा है हैचिंग पीरियड, बाह-पिनाहट-जैतपुर क्षेत्र हो रही निगरानी।

★अम्बेडकरनगर- जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 97,जिला अस्पताल की नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव,स्टाफ नर्स कोरोना वार्ड में कर रही थी ड्यूटी,सीएमएस से की थी वार्ड से हटाने की मांग,जिला अस्पताल में मिल चुके 6 पॉजिटिव केस,जिला अस्पताल के CMS की हो चुकी है मौत,जिले में अब तक 4 की हो चुकी है मौत,सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने की पुष्टि।

★चित्रकूट- भारत समाचार की खबर का असर ,शौचालय घोटाले का अफसरों ने लिया संज्ञान,2 साल से अधूरे पड़े शौचालयों का निर्माण शुरू,पूरे मामले की उच्चाधिकारी करेंगे जांच, मानिकपुर ब्लॉक के खिचरी का मामला।

★ नेपाल : बिहार के सीतामढ़ी से आ रही है सनसनीखेज खबर ।, जहां भारत-नेपाल 【India-Nepal Border 】सीमा पर नेपाल पुलिस की ओर से जबरदस्‍त फायरिंग  【Firing 】की गई है ।फायरिंग की इस घटना में जहां 4 भारतीयों को गोली लगी है, वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है....।

★समाचार वाराणसी : फुलपुर थाना क्षेत्र के कैथौली गांव में प्रीति तिवारी 32 वर्षीया विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान।संदिग्ध तरीके से हुई मौत पुलिस ने लाश को लिया कब्जे में शुरू की आवश्यक कार्यवाही।मृतका का पति इंद्रदेव तिवारी से विवाहिता के अनबन की थी चर्चा दो पुत्र एक पुत्री व सास-ससुर के समेत 7 लोगों के परिवार में आर्थिक परेशानी बनी कलह की वजह।      

★लक्सा थाना क्षेत्र के जद्दूमंडी इलाके के पार्षद लकी वर्मा को लक्सा थाना प्रभारी भूपेश राय और उनकी टीम ने किया गिरफ्तार । जून 2019 में दशाश्वमेध वार्ड के अवर अभियंता अजीत यादव को जान से मारने की धमकी और सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के मामले में दर्ज मुकदमे में चल रहे थे ।वांछित। डीएम साहब ! सदर तहसील के राजस्वकर्मियों की लापरवाही से दो समुदायों में तनाव ।

★दिल्ली- 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज नहीं,जामा मस्जिद में सार्वजनिक नमाज नहीं होगी,मस्जिद को आम लोगों के लिए बंद किया गया,शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी का बयान,विद्वानों से सलाह के बाद निर्णय ,कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। 

★दिल्ली- आईसीएमआर ने बयान जारी किया,भारत में कोरोना को लेकर बयान दिया,कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं-ICMR,अबतक कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं-आईसीएमआर,  हमारा रिकवरी रेट 49.21%  के करीब ।

★दिल्ली- राहुल गांधी की अमेरिका के डिप्लोमेट से चर्चा,शिक्षाविद निकोलस बर्न्स से बातचीत की । पिछली कड़ी में राजीव बजाज से बात की थी।

★दिल्ली- लॉकडाउन के दौरान चालान काटने का मामला,डॉक्टर और पत्रकारों के चालान काटने के मामला,दिल्ली हाइकोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार,हाई कोर्ट 15 जून को याचिका पर करेगा सुनवाई, चालान को रद्द करने की मांग की गई।

★दिल्ली- कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का बयान- प्रधानमंत्री जुमले बाजी में विश्वास रखते हैं ,योगा दिवस में चटाई चीन से मंगाते ,किस आत्मनिर्भर की बात कर रहे हैं ,यूपी में सरकार का परफॉर्मेंस जीरो रहा है ,दलितों की हत्याएं हो रही हैं ,कोरोनावायरस एक बड़ा संकट है ,प्रवासी मजदूर एक बड़ा संकट था ,सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है। 

★दिल्ली- रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस्तीफे की चेतावनी दी, हिंदू राव हॉस्पिटल के RDA ने इस्तीफे की चेतावनी दी,हिंदू राव हॉस्पिटल को नॉर्थ एमसीडी चलाती है,मेडिकल सुपरिटेंडेंट को पत्र लिखकर दी चेतावनी, 4 महीने से सैलरी न मिलने का मुद्दा उठाया।

★रांची- रांची के RIMS अस्पताल में लालू प्रसाद ने काटा केक, लालू प्रसाद ने अपना 73वां जन्मदिन मनाया, परिवार से वीडियो एप पर कनेक्ट होकर मनाया जन्मदिन, हंसते हुए सबसे कहा कि ‘यहीं से केक खिला देते हैं।

★लखनऊ- 29.39 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई, क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं की खरीद हुई, लक्ष्य के सापेक्ष 53.44 प्रतिशत हुई खरीद,  30 जून तक क्रय केंद्रों पर बेच सकेंगे गेहूं,  551057 किसानों को लाभ पहुंचाया गया,  गेहूं क्रय का लक्ष्य बढ़ाने को लेकर निर्देश।         
★लखनऊ- NRC/CAA के विरोध में दर्ज मामलों में चार्जशीट, एसआईटी ने 215 में चार्जशीट दाखिल की, प्रदेश भर में कुल 510 एफआईआर दर्ज हुई थीं, 7 हजार से अधिक लोगों के नाम सामने आए, 3300 से अधिक के खिलाफ कार्रवाई की गई,  साढ़े तीन हजार से अधिक वांछित चल रहे हैं, साक्ष्यों के अभाव में 14 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, लॉकडाउन के बाद एसआईटी जांच में तेजी आई, और 121 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई।   

★लखनऊ- सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, केंद्र-राज्य की विकास योजनाओं पर निर्देश,योजना तेजी से संचालित करने के निर्देश,योजनाओं से यूपी का नव निर्माण ,इससे श्रमिकों,कामगारों को रोजगार मिलेगा ,सभी कमिश्नर को सीएम ने निर्देश दिया,योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें ,आगरा,मेरठ,कानपुर,गाजियाबाद के लिएनिर्देश,मुरादाबाद,फिरोजाबाद,बुलंदशहर के लिए निर्देश,स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश,नोएडा में स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें,कोरोना टेस्ट क्षमता में वृद्धि के निर्देश दिए गए।

★लखनऊ- नेशनल स्टूडेंट यूनियन ने राज्यपाल को लिखा पत्र,यूपी में भर्ती में घोटालों को लेकर लिखा पत्र,69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर लिखा पत्र,2013 पुलिस भर्ती को लेकर भी लिखा पत्र,छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद हो ,योग्य परिश्रमवान अभ्यर्थी को नौकरी मिले-NSUI
.
★लखनऊ- शिक्षक भर्ती मामले में डिप्टी सीएम का बयान- मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले,'सपा-बसपा के समय में सक्रिय गैंग की वजह से हुआ','गैंग को ख़त्म करने को लेकर कड़ी कार्रवाई होगी',हम मामले में कार्रवाई कर रहे हैं- केशव मौर्य,भर्तियां पूरी करने की सरकार की मंशा- केशव ।

★लखनऊ- RSS नेता शामा का परिवार मांग रहा इंसाफ,जनसंघ,RSS संस्थापकों में रहे राजकुमार शामा,अटल-आडवाणी के साथ काम करते थे राजकुमार शामा,पीएम मोदी ने आगरा में किया था सम्मान,परिवार को इंसाफ नहीं दिला पाई BJP सरकार,राजकुमार शामा के दत्तक पुत्र हैं डीपी बुद्धिराजा ,बुद्धिराजा की जमीन कादिर बिल्डर ने की कब्जा,अर्जुनगंज के सरसावा में MI बिल्डर का कब्जा,MI सेंट्रल पार्क अवैध रूप से बन रहा है, बीजेपी सरकार में भी कादिर बिल्डर हावी,LDA ने अबतक अवैध नक्शा निरस्त नहीं किया।

★गाजियाबाद- ट्रैकर ‘श्वान लीना’ ने किया हत्या का खुलासा,  लीना नाम के कुत्ते ने हत्या का खुलासा किया,  युवक की हत्या का केस सुलझाने में मदद की,  हत्या के ब्लाइंड केस को सुलझाने में मदद की,  SSP कलानिधि नैथानी ने किया ‘लीना’ को पुरस्कृत,  इनाम में लीना को नया पट्टा,रस्सी और गद्दा दिया,  डॉग स्क्वाड के ‘लीना’ कुत्ते ने अहम सुराग दिए,  पुलिस ने 3 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,  गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का मामला। 

★जौनपुर- दो समुदायों में बवाल का मामला ,मामले का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया ,मामले का एक और विडियो आया सामने ,बच्चों के विवाद में हुआ था बवाल,आगजनी,दलित बस्ती के मकानों में तोड़ फोड़ की थी,सरायख्वाजा के भदेठी में हुआ था मामला।
★कानपुर- इंस्पेक्टर अनवरगंज पर अवैध वसूली का आरोप,7 जून को पुलिस ने उठाया था पीड़ित को ,छोड़ने के लिए 1.61 लाख लेने का आरोप,पूछताछ के बहाने दो दिन थाने में बैठाया गया,पीड़ित ने ADG जोन से लगाई न्याय की गुहार,युवक पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे है,मुकदमों का फायदा उठा पुलिस ने की वसूली।

★बलरामपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर ,कूड़ा वाहन में शव ले जाने का मामला,खबर चलने के बाद जगा प्रशासन  ,पुलिस की मौजूदगी में रखा गया था शव ,उतरौला तहसील गेट की घटना,SDM, CO को सौपी गई मामले की जांच,रिपोर्ट मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई।

★कासगंज- अनामिका शुक्ला उर्फ सुप्रिया सिंह का मामला ,मास्टरमाइंड जसवंत सिंह को किया गिरफ्तार । जसवंत वैभव कुमार के नाम से कर रहा नौकरी,नीतू उर्फ राज उर्फ पुष्पेंद्र सिंह का भाई है जसवंत ,पिछले करीब सात बर्ष से कर रहे थे फर्जीवाड़ा ,कोतवाली सोरों पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

★बागपत- लॉकडाउन में कैश की किल्लत ,कैश की किल्लत से जनता परेशान,4 दिनों से बंद पड़े सभी बैंक,एटीएम,कैश न होने से करोड़ों का लेनदेन प्रभावित,जनता ने बैंक,एटीएम खोलने की मांग की, डीएम के फरमान के चलते बंद पड़े एटीएम।

★प्रयागराज - 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, कोरांव में लेखपाल संतोष कुमार बिंद निलंबित, डॉ केएल पटेल के साथ गिरफ्तारी हुई थी, भर्ती में धांधली के आरोप में गिरफ्तारी हुई,  पुलिस ने 11 आरोपियों को अरेस्ट किया है,  केएल पटेल के पास से एक डायरी मिली है, डायरी में 20 अभ्यर्थियों के नाम,2 गिरफ्तार।  

★बरेली - विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता पर हमला, विभाग के बाबू ने जिंदा जलाने का किया प्रयास, ऑफिस के अंदर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश, बाबू राजीव नारायण ने चाकू से हमला किया,  अभियंता अनिल गर्ग अस्पताल में भर्ती किए गए, आरोपी बाबू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बारादरी थाना क्षेत्र के हरुनग्ला ऑफिस की घटना।  

★बस्ती- बस्ती मेडिकल कालेज में कमीशन का खेल, मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी का वीडियो वायरल, डायलसिस के नाम पर गरीबों से अवैध वसूली, शासन से मुफ्त डायलसिस होने का है आदेश, मरीजों से वसूले जा रहे 2 से 5 हजार रुपए। 

★बुलंदशहर - बुलंदशहर में 20 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 288, कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या पहुंची 288, बुलंदशहर में कोरोना से अबतक 10 मौतें, जिला प्रशासन ने मरीजों की पुष्टि की।
★कानपुर- ह्यूमर आइसक्रीम बेच रही घटिया आइसक्रीम, पैसा कमाने के चक्कर में घटिया माल सप्लाई, ह्यूमर कंपनी वाले खट्टी आइसक्रीम खिला रहे हैं, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,  ब्रम्हनगर में आइसक्रीम गोदाम का मामला।       
 
★आगरा- युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, घरेलू विवाद में घटना को दिया अंजाम, आरोपी भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एत्माउद्दौला के सुशील नगर का मामला।     

★एटा- गर्भवती महिला से लूट का प्रयास, लुटेरों ने महिला की किया लहूलुहान, सूचना पर दौड़ी पुलिस, अपराधी फरार, घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती, जैथरा थाना क्षेत्र के सर्रा बंबा की घटना।      
 
★अलीगढ़- अलीगढ़ में 7 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 245, अलीगढ़ में कोरोना से अबतक 20 मौतें, डीएम चंद्र भूषण सिंह ने की पुष्टि।   

★कानपुर देहात- थाने के मुंशी का ऑडियो हुआ वायरल, मुंशी-युवती की बातचीत का है ऑडियो, सट्टी थाने में तैनात है मुंशी राजकुमार, लोगों पर युवती के जरिए कराता था मुकदमा, मुकदमों में लोगों से अवैध वसूली का आरोप।    

★शामली- दवा कंपनी के एमआर की दिनदहाड़े हत्या, अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, फायरिंग में गोली लगने से MR की मौत, भवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद की घटना।

★उन्नाव- युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बैंक के बाहर युवक को पीट रहे पुलिस कर्मी, बाइक न हटाने पर सिपाही ने दिखाई गुंडई, बांगरमऊ कोतवाली के मुस्तफाबाद की घटना।    
    









Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई