चीन बॉर्डर पर 3 जवान शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ ने PM मोदी को दी हालात की जानकारी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई


.  


               ◆ Photos by Agency ◆

             【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


चीन बॉर्डर पर  भारत के 3 जवान हुये शहीद, रक्षा मंत्री राजनाथ ने इस संघर्ष की PM मोदी को दी हालात की जानकारी । भारत और चीन के बीच पिछले एक  महीने से चल रहा तनाव अब चरम पर पहुंच चुका है । 15 जून सोमवार की रात को गलवान घाटी के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई ।इस हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए । भारतीय सेना ने इसको लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है, विपक्ष की मांग है कि अब सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए ।

प्रदेशों से पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं बात ।कोरोना को रोकने के लिए बनाई जाएगी रणनीति । देश में बढ़े कोरोना संकट के बीच आज से दो दिनों की केंद्र और राज्यों की अहम बैठक शुरू हो गई है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब,चंडीगढ़ समेत पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ बैठक कर रहे हैं । आज उन राज्यों से बैठक हो रही है, जहां कोरोना केस कम है । कल उन राज्यों के साथ बैठक होगी, जहां कोरोना का संक्रमण सबसे ज्यादा है ।
दो दिनों की बैठक की शुरुआत में आज उन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सीएम और उपराज्यपाल शामिल हो रहे हैं, जहां बीस हजार से कम कोरोना के मामले हैं और डेढ़ सौ से कम लोगों की मौत हुई है । इन राज्यों में पहाड़ी राज्य, पूर्वोत्तर के राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं ।

जानकारी के अनुसार शहीद होने वाले कर्नल साब पंजाब रेजिमेंट के हैं और सैनिक बिहार रेजिमेंट के थे । हमारे 2 जवान शहीद हूए है । चीन के 5 जवान मारे गए।
हालांकि  सूत्रों के मिली हुई जानकारी के अनुसार भारत चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवानों की मौत हुई हैं । जबकि चीन के 47 सैनिक हताहत हुए है । 

सतावार आंकड़ों से ही पता चलेगा कि कहां कितना नुकसान हुआ है ।


★ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई