PACL : 31 जुलाई तक सुधार लें गलती तो बच जाएंगे आपके 5000/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
Photo Courtesy Google
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने मंगलवार 2 जून को PACL Ltd के निवेशकों से कहा था कि अगर उन्होंने 5,000 रुपये तक का दावा किया है तो अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर लें और अगर उसमें कोई गलती है तो उसे 31 जुलाई तक दूर कर लें ताकि रिफंड प्रकिया की शुरुआत की जा सके । दावे के आवेदन की स्थिति देखने के लिए 24 जनवरी से ही ऑनलाइन पोर्टल परिचालन में है ।
मार्केट रेगुलेट ने अपने बयान में कहा है कि आवेदन की स्थिति जांचने और किसी गलती में सुधार की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2020 है । PACL ने निवेशकों से कृषि और रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर पैसे जुटाए थे. सेबी ने पाया कि 18 साल की अवधि के दौरान इलीगल कलेक्टिव इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिये इस कंपनी ने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी ।
सेवानिवृत जस्टिस आर एम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई जो PACL के निवेशकों के रिफंड का प्रबंधन करती है । सेबी ने जनवरी में कहा था कि 3.81 लाख से अधिक निवेशकों के 5000 रुपए तक के दावे के रिफंड का भुगतान हो चुका है । हालांकि, रिफंड के आवेदन में कुछ गलतियों की वजह से कुछ आवेदनों की प्रोसेसिंग नहीं हो पाई थी । डिफॉल्टरों को आदेश की तारीख से तीन महीने के भीतर योजनाओं को बंद करने और निवेशकों को पैसा वापस करने का निर्देश दिया गया था ।
◆ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments