हिमाचल प्रदेश न्यूज़ अपडेट : निलंबित स्वास्थ्य निदेशक को 5 लाख की रिश्वत की पेशकश करने वाला पृथ्वी गिरफ्तार / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
हिमाचल प्रदेश न्यूज़ अपडेट में 6 जून को: निलंबित स्वास्थ्य निदेशक को 5 लाख की रिश्वत की पेशकश करने वाला पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार किया गया था । राजधानी शिमला से शनिवार 6 जून की रात की बड़ी खबर आ रही है। कथित वायरल ऑडियो प्रकरण में तत्कालीन स्वास्थ्य निदेशक को 5 लाख की रिश्वत की पेशकश करने वाले पृथ्वी सिंह को भी स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक रिश्वत की पेशकश करने के जुर्म में पृथ्वी सिंह (46 ) को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि पृथ्वी सिंह को रात 8:00 बजे के आसपास विजिलेंस कार्यालय में तलब किया गया था। रात तक उससे पूछताछ चलती रही। दीगर है कि 20 मई की एफआईआर के आधार पर ही 46 वर्षीय पृथ्वी सिंह की गिरफ्तारी की गई है।
मामले में कई चौंकाने वाले मोड़ सामने आए। पुलिस रिमांड में आने के बाद निलंबित निदेशक डॉ अजय कुमार गुप्ता से विजिलेंस ने कड़ी पूछताछ की। यह बात शुरुआती दौर में ही साफ हो गई थी कि निदेशक को कॉल करने वाला शख्स सिरमौर के रेणुका क्षेत्र का रहने वाला पृथ्वी सिंह है। जो उपकरणों की सप्लाई की एवज में पेमेंट रिलीज करवाने को लेकर निदेशक से बातचीत कर रहा था।
बताते चलें इसी प्रकरण की वजह से भाजपा के शीर्ष नेता डॉ राजीव बिंदल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना पड़ा था। बहरहाल सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद पृथ्वी सिंह को मेडिकल जांच के लिए आईजीएमसी लाया गया है। 31 मई को स्वास्थ्य निदेशक के पद से रिटायर होने वाले डॉक्टर गुप्ता के तमाम वित्तीय लाभों को भी सरकार ने रोक दिया था। उधर स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराग गर्ग ने वायरल ऑडियो प्रकरण में केवल इतना कहा कि पृथ्वी सिंह से पूछताछ चल रही है। ★पत्रकार रेखा -कौशल हिमाचल प्रदेश 【शिमला】की एक रिपोर्ट से ।
★ब्यूरो रिपोर्ट :स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments