4 जून को हिन्दी फिल्मों की भावप्रवण अभिनेत्री नूतन की जन्मजयंती थी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

    ◆ Photo Courtesy Google◆




        【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】



 4 जून को हिन्दी फिल्मों की भावप्रवण अभिनेत्री नूतन  【1936-1991 】 की जन्मजयंती थी ।  6 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने वाली पद्मश्री नूतन ने मिस इंडिया का खिताब भी जीता था। नूतन सिने जगत की अदाकार, डायरेक्टर और प्रड्यूसर शोभना समर्थ की बेटी थीं। 9 साल की उम्र से करने लगी थी एक्टिंग 04 जून 1936 को मुंबई में जन्मी नूतन का असली नाम नूतन समर्थ था ।नूतन ने अपने कैरियर में 70 फिल्में कीं । वह निर्माता-निर्देशक कुमार सेन समर्थ की बेटी थीं । समर्थ ने नूतन को नौ साल की उम्र में अपनी फिल्म ‘नल-दमयंती’ में बतौर बाल कलाकार प्रस्तुत किया था । नूतन की प्रमुख फिल्मों में बंदिनी, कन्हैया, छलिया, अनाड़ी, मैं तुलसी तेरे आंगन की, बारिश, मंजिल, पेइंग गेस्ट, कर्मा, सौदागर शामिल हैं ।नूतन ने न सिर्फ अपनी अदाकारी से छाप छोड़ी बल्कि उस समय में अपनी बोल्डनेस का भी लोहा मनवाया ।उसकी छोटी बहन का नाम तनूजा हैं । जो कि मशहूर अदाकारा काजोल अजय देवगन की मां हैं । नूतन के बेटे का नाम मोहनिश बहल हैं । मोहनिश बहल बोलीवुड में अपने कदम जमा चूका हैं । नूतन की शादी केप्टन बहल से हुई थीं । नूतन ने कम उम्र में "रंगीली" नामक फिल्म की थी । नूतन को उस वक़्त में उस फिल्म देखने के लिए थियेटर में प्रवेश नही मिला था क्योंकि कि फिल्म बालिग लोगों के लिए थी । पुख्त वय के लोगों के लिए थी और नूतन उस वक़्त नाबालिग थीं ।
ऐसा ही एक दूसरा वाकिया याद आता हैं । मशहूर गुजराती कलाकार स्व. संजीव कुमार को फिल्म"" देवी" के सेट पर कुछ अनबन हो जाने के कारण नूतन ने संजीव कुमार को एक चांटा जड दिया था । सेट पर इस घटना से सनसनी मच गई थी । इस घटना के बाद संजीव कुमार ने फिर कभी नूतन के साथ काम नहीं किया ।


★ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई