CBSE का बड़ा बदलाव -ऑड-ईवन फार्मूले में स्कूल आएंगे बच्चे, सिलेबस में 25% होगी कमी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 ◆Photo Courtesy Google◆

            【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के कारण सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए है। ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन की ओर से 15 जुलाई के बाद स्कूल शुरू किए जा सकते हैं। संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सीबीएसई स्कूलों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि  बच्चों ऑड ईवन पैटर्न पर आने की परमिशन होगी।  हर स्कूल में स्टूडेंट्स को उनके रोल नंबर (आईडी नंबर) के आधार पर ऑड-ईवन पैटर्न पर बुलाया जाएगा।ऑड ईवन पैटर्न होगा फॉलो 
इस तरह एक बच्चा हफ्ते में तीन दिन स्कूल आएगा बाकी तीन दिन उसे घर से ही ऑनलाइन क्लासेस (Online classes) अटैंड करनी होंगी। वहीं, पहली से 12वीं तक का सिलेबस 25 से 30 परसेंट तक कम किया जा सकता है। शनिवार को हाफ डे के बजाय फुल क्लासेस लगाई जाएंगी।ये हैं बड़े बदलाव

1. सिलेबस :
स्कूल जुलाई से खुल सकते हैं ।  सिलेबस पूरा करने कम समय मिलेगा लिहाजा, सिलेबस 25% तक कम करेंगे । किसी क्लास में अगर मैथ्स के 20 लेसन हैं तो उसे 16 लेसन तक किया जा सकता है। 

2. होमवर्क :
हर क्लास में होमवर्क लिखवाने में 7 से 8 मिनट लगते हैं।  होमवर्क नोट कराने के बजाय अब प्रिंटेड वर्कशीट दी जाएंगी जो समय बचेगा उसमें पढ़ाई होगी। 

3. शनिवार-रविवार को भी क्लास :
शनिवार को हाफ डे के बजाय फुल क्लास लगेगी । अगर अगस्त में स्कूल शुरू होता है तो सात महीने के हिसाब से 28 शनिवार होते हैं । फुल डे क्लास लगने से 3 पीरियड बढ़ेंगे  यानी कुल 84 पीरियड एक्स्ट्रा मिलेंगे । कुछ स्कूल रविवार को भी क्लासेस लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

4. जनरल इंस्ट्रक्शन :
एक सेक्शन के स्टूडेंट्स दूसरे सेक्शन में नहीं जा सकेंगे. सिलेबस पूरा करने फेस्टिवल और विंटर वेकेशन की छुट्टियां कम की जाएंगी. स्कूलों में एक से ज्यादा एंट्री-एग्जिट पाॅइंट बनाए जाएंगे, ताकि एक ही समय भीड़ न हो । बैंचेस एक से डेढ़ फीट की दूरी पर रखेंगे ।जहां पहले दो स्टूडेंट बैठते थे वहां अब एक बैठेगा, ताकि दूरी बनी रहे ।

5. सैनिटाइजेशन :
स्कूल बसों को रोज अंदर, बाहर से सैनिटाइज करेंगे । हर तीसरे दिन पूरा कैंपस सैनिटाइज करेंगे ।
रोज बैंचेस, चेयर्स, ब्लैकबोर्ड, डाइस जैसे सामानों को सैनिटाइज किया जाएगा। टीचर्स, स्टूडेंट काे मास्क पहनना अनिवार्य होगा ।

◆ब्यूरो रिपोर्ट : स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●

Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई