सनसनी : चाईना की तरह चीनी मोबाइल कंपनी vivo भी निकली फरेबी, जानिए ,धोखेबाजी की दास्तान : कहीं आप भी तो नहीं हुए ठगी के शिकार ? / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

 

      ◆ Photo Courtesy Google ◆

             【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】


पढे ,चाईना की तरह चीनी मोबाइल कंपनी vivo की  फरेबी मायाजालका किस्सा, उसकी धोखेबाजी की पढे दास्तान : कहीं आप भी तो नहीं हुए उसके ठगी के शिकार ?  चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो (VIVO) ने देश के ग्राहकों के साथ कैसे धोखा किया है ? यह उस फरेब की कहानी है । वीवो ने ग्राहकों की प्राइवेसी का बंटाधार कर रखा है । देश की आंतरिक सुरक्षा को तार-तार करते हुए देश के दुश्मनों को सुरक्षा दीवार में सेंध लगाने का मौका दे दिया है । ट्राई के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीवो मोबाइल कंपनी ने हजारों मोबाइल्स फोन्स की आईएसईआई एक जैसी कर दी हैं । 
उत्तर प्रदेश के मेरठ 【Meerut 】जोन के अपर महानिदेशक के आदेश पर हुई जांच में यह खुलासा हुआ था ।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के आफिस के असिस्टेंट क्लर्क सब इंस्पेक्टर आशाराम का वीवो मोबाइल स्क्रीन टूटने से खराब हुआ तो उन्होंने मेरठ के दिल्ली रोड स्थित वीवो कंपनी के सर्विस सेंटर पर उसकी रिपेयरिंग कराई थी । फोन सही होकर लौटा तो उसमें एरर आने लगा ।  एक्सपर्ट को जब फोन चैक कराया तो पता चला कि वीवो मोबाइल फोन की आईएमईआई बदली जा चुकी है । मामले की शिकायत आला अफसरों से हुई तो एडीजी ऑफिस की साइबर क्राइम सेल ने वीवो कंपनी से जवाब मांगा गया था लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया । मामले में टेलीकॉम कंपनी से हासिल डेटा से पता चला कि जो आईएमईआई सब- इंस्पेक्टर आशाराम के फोन में चल रही है, वह देश के 13357 अन्य फोन्स में भी संचालित है ।

आईएमईआई किसी भी मोबाइल का सुरक्षा कवच होता है । इससे पता चल पाता है कि कौन से मोबाइल का मालिक कौन है ? किस मोबाइल में किसके स्वामित्व वाला सिमकार्ड संचालित है ?  लेकिन वीवो मोबाइल कंपनी ने टेलीकॉम रेग्युलेटरी ऑफ इंडिया के नियम-कायदे एक ही झटके में हवा में उड़ा डाले । अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ के आदेश पर एसएसपी मेरठ की साइबर क्राइम एक्सपर्ट टीम ने भी इस मामले की पड़ताल की तो पहले हुई जांच की रिपोर्ट सौ फीसदी खरी निकली । इस मामले में मेरठ शहर के मेडीकल कालेज थाने में वीवो मोबाइल कंपनी के कारिंदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल भी मानते है कि यह मामला देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है । 【★समाचार सौजन्य :एडवोकेट प्रताप सिंह सुवाणा,PS.CON, लोकजीवन प्लाजा सूचना केन्द्र के पास, आजाद चौक रोड, भीलवाड़ा ,राजस्थान,/ e mail ps.con@hotmail.com/ मो. 94130 95053】

★ब्यूरो रिपोर्ट :स्पर्श देसाई√●Metro City Post●News Channel●








Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई