News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई                        दिनांक : 5 /6 जून  2020













★मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 'निसर्ग' तूफान में मरने वालो के परिवार को ४ लाख रूपये देने की घोषणा की है ।


★गुजरात में कांग्रेस के एक ओर विधायक ने दिया इस्तीफा, इसके पहले दो विधायकों ने अपना इस्तीफा दिया था ।

★मंत्रिमंडल ने आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन को स्‍वीकृति दी गई ।

★सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार और किसानों की आय बढाने के लिए दो अध्‍यादेशों को भी मंजूरी दी गई ।

★प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा-मंत्रिमंडल के फैसलों का ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर मेहनती किसानों पर सकारात्‍मक असर होगा ।

★चक्रवाती तूफान निसर्ग के महाराष्‍ट्र के रायगढ जिले के अलीबाग में टकराने के बाद उस क्षेत्र में हुई भारी वर्षा। हजारों लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया ।

★देश में कोविड-19 के मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर 48 प्रतिशत से ज्‍यादा हुई। एक लाख से अधिक लोग अब तक स्‍वस्‍थ हुए ।

★राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जॉर्जिया की राष्‍ट्रपति सलोम जौराविकविली से टेलीफोन पर बातचीत की ।

★प्रधानमंत्री मोदी आज ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ भारत- ऑस्‍ट्रेलिया वर्चुअल शिखर सम्‍मेलन के लिए बातचीत की ।

★विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा- कोविड-19 महामारी ने भविष्‍य के विश्‍व की एक झलक प्रस्‍तुत की ।

★भारत ने पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों में बौद्ध स्‍मारकों को नष्ट किये जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की ।

★सरकार ने भारत आने के इच्‍छुक विदेशी नागरिकों को अनुमति देने का फैसला लिया ।

★बांग्‍लादेश में कोविड-19 की संख्या बढ़कर 52,445 हुई ।

★मालदीव में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1829 हुई ।

★नेपाल में कोविड-19 मामलों की संख्या दो हजार से अधिक हुई ।

★जम्‍मू-कश्‍मीर में पुंछ जिले के किरनी सेक्‍टर में पाकिस्‍तानी फौज ने अकारण गोलीबारी करने का मामला सामने आया ।

★उत्‍तरप्रदेश और राजस्‍थान में सुरक्षित दूरी मानक के सामान्‍य गतिविधियां फिर से शुरू हुई ।
★अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मुम्बई और आसपास के क्षेत्रों में दो दिनों से गरज के साथ आंधी और वर्षा हुई ।

★असम में सलाहकार समिति ने मुख्‍यमंत्री को राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने वाली रिपोर्ट सौंपी ।

★जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में हुई मुठभेड में हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गये ।

★कर्नाटक में राज्यसभा के चूनाव में कांग्रेस की ओर से खरगे उम्मीदवार ।

★ महाराष्ट्र कांग्रेस के भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौहान कोरोना मुक़्त हुए । 10 दिन ली सारवार ।



















Comments

Popular posts from this blog

*Metro...भारत के मशहूर मैराथन रनर धावक शिवानंद वसंत शेट्टी अंतरराष्ट्रीय मैराथन के लिए श्रीलंका जाएंगे*/रिपोर्ट नेहा सिंह

*प्रतीक्षित मढ-वर्सोवा पुल को वन विभाग से महत्वपूर्ण मंजूरी मिल गई,पुल का निर्माण शुरू हो सकता है*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास, रेल मंत्री से सहयोग की अपील*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई