. ◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
दिनांक 7 जून 2020 को उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय प्रियंका गांधी जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी की गैर कानूनी गिरफ्तारी के समर्थन में कॉन्ग्रेस का सेवा सत्याग्रह शुरू किया हुआ है । जिसके अंतर्गत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को पहले के मुकाबले दुगने सेवा भाव से कांग्रेस का सिपाही महारसोई के माध्यम से भोजन वितरित करने का कार्य करेगा जिसमें जिला अध्यक्ष हरेंद्र त्यागी एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के द्वारॉ 6 जून से 12 जून तक निरंतर लोगों को भोजन वितरित करने का कार्य किया जाएगा। महा रसोई के इस आयोजन मै गुफरान काजमी गीता काकरान मेहराज जहां,क़ाज़ी सुल्तान, धीरज माहेश्वरी ,अहसन जमीर ,अरमान मूनसन, प्रहलाद कोशिक ,सग़ीर मलिक ,अनित चौधरी, मुर्तज़ा अली, देव शरण शास्त्री, ममनून अंसारी और रिज़वान सिद्दीक़ी आदि का सहयोग कर रहे है ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post● News Channel●
Comments