प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक किया गया: पीएम मोदी / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
आज गरीब को, ज़रूरतमंद को, सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय दो वर्गों को जाता है। पहला- हमारे देश के मेहनती किसान, हमारे अन्नदाता और दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में 90 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। अगर इसमें पिछले तीन महीने का खर्च भी जोड़ दें तो ये करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए हो जाता है ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●NNews Cchannel ●
Comments