बड़ी खबर: योगी सरकार ने STF को सौंपी 69000 शिक्षक भर्ती की जांच / रिपोर्ट : स्पर्श देसाई
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई 】
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि मई में 69 हजार शिक्षक भर्ती में लेन-देन की शिकायत की गई थी । शिकायत पर केएल पटेल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही विवादों में घिरी रही है. अब योगी सरकार ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जांच एसटीएफ को सौंप दी है. इस शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. साथ ही इस भर्ती की लिखित परीक्षा की टॉपर पर भी सवाल खड़े हुए हैं. ऐसे में अब डीजीपी मुख्यालय ने यूपी एसटीएफ को 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की जांच के आदेश दिए हैं ।
★यूपी एसटीएफ करेगी धांधली की जांच :
डीजीपी मुख्यालय की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की जांच यूपी STF 【Special Task Force 】के एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई वाली टीम करेगी । बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि मई में 69 हजार शिक्षक भर्ती में लेन-देन की शिकायत की गई थी । शिकायत पर केएल पटेल समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज के एक परीक्षा केंद्र पर धांधली का खुलासा हुआ था । परीक्षा में धांधली के बाद 69 हजार शिक्षक भर्ती की STF को सौंपी जांच गई है । उन्होंने बताया कि एक तिवारी नाम के अभ्यर्थी के OBC वर्ग में चयन होने पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन अभी संबंधित अभ्यर्थी की काउंसलिंग नहीं हुई है ।दस्तावेजों की जांच के लिए ही काउंसलिंग कराई जाती है ।
★कोर्ट ने 37,339 पदों को होल्ड किया :
आपको बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था । सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी गई थी और जॉइनिंग सेंटर भी अलॉट हुए थे लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते दिनों इस भर्ती प्रक्रिया पर एक बार फिर स्टे लगा दिया था । अब सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए 69000 सहायक शिक्षकों के कुल पदों में से 37,339 पदों की भर्ती पर रोक लगा दी है । इन पदों पर सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक भर्ती नहीं की जा सकेगी ।
★मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग :
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है । उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, धांधली व भ्रष्टाचार आदि के सम्बंध में रोज नए-नए खुलासे व तथ्यों के उजागर होने के कारण अब यह मामला काफी गंभीर हो गया है । जनता काफी आशंकित है । ऐसे में इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग है ।"
★अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना :
उधर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि ''उप्र की भाजपा सरकार में इन्वेस्टमेंट समिट्स व डिफेंस एक्सपो का कागजी इवेंट न निवेश ला सका न रोजगार । यदि मुख्यमंत्री जी 69000 शिक्षक, VDO, LT, ATA व UPPSC की अन्य नौकरियां अटकाएं-लटकाएं ना और जाते-जाते नौकरियों का ‘दिव्य दान’ दे जाएं तो युवा उनकी विदाई मुस्कुरा कर करेंगे ।'
°★भर्ती पर हो रही सियासत पर बेसिक शिक्षा मंत्री का पलटवार :
69,000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर हो रही सियासत पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों का इतिहास ही भ्रष्टाचार और घोटालों का रहा है, वो लोग सोच नहीं पा रहे हैं कि निष्पक्ष भर्ती कैसे हो गई वो लोग सीएम योगी के कामों को डिरेल करना चाहते हैं इसीलिए ये भर्ती अभियान सफल ना हो ये लोग लगातार सियासत कर रहें है ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments