News In Brief...सरेराह चलते चलते ... / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News In Brief...सरेराह चलते चलते ... / रिपोर्ट स्पर्श देसाई                दिनांक 4/5 जून 2020










★गुजरात कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया विधायक  पद पर से इस्तीफा : कांग्रेस झटका ।


★महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने निसर्ग तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने हेतु अलीबाग़ की मुलाकात ली ।


★बोलीवुड : बूरी खबर :युवा बोलीवुड कलाकार क्रिष कपूर की ब्रेन हेमरेज से मुंबई के मीरारोड में निधन, भोजपुरी फिल्मों के संगीतकार धनजंय मिश्रा का हार्ट अटैक से हुआ निधन ।


★बोलीवुड : फिल्मी गीतकार योगेश गौर, संगीतकार वाजीद , गीतकार अनवर सागर और अब निर्माता निर्देशक बासु चैटर्जी के निधन से बोलीवुड में छाया सन्नाटा...।

★3 जून की सुबह 7.10 बजे भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 4.3 मापी गई।


★कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से 1134 लोगों की मौत हुई है।

★ कोरोना वायरस के संक्रमण से ब्राजील में एक दिन में 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

★पश्चिम बंगाल: COVID-19 डेडिकेटेड अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए 30 लोगों को अस्पताल के कर्मचारियों और प्रशासन ने सम्मानित किया।

★ विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर शारीरिक स्वास्थ्य व पर्यावरण सुरक्षा के लिए साइकिल के प्रयोग के लिए जागरूक हों व समस्त पर्यावरण व मानव जीवन की रक्षा में अपना योगदान दें।

★ जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, गोला-बारूद बरामद ।

★महाराष्ट्र: चक्रवाती तूफान निसर्ग के चलते मुंबई में अभी भी हो रही हैं तेज़ बारिश  । बारिश और आंधी के बीच नरीमन प्वाइंट इलाके में पेड़ जड़ से उखड़ गए थे ।

★महाराष्ट्र में कोरोना के 2560 नए केस सामने आए और 122 लोगों की मौत। राज्य में कुल मामले 74860 हुए। अब तक 2587 लोगों की मौत। 32329 लोग अब तक ठीक हो चुके हैंः स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र ।

★पुणे में निसर्ग तूफान की वजह से 6 विमान डायवर्ट किए गए थे ।

★मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के भाई ने की गोली मारकर आत्महत्या, मंत्री कपिल देव, उमेश मलिक सहित भाजपा के बडे नेता मौके पर पहुंचे थे।

★नोएडा में भूंकप के लगे थे झटके, रिक्टर स्केल में 3.2 मापी गई तीव्रताः नैशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी

 ★ आजमगढ़ :कोरोना पॉजिटिव मरीज के इलाज के बाद निजी नर्सिंग होम को एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम ने किया सील, जनपद में लाख दावे के बाद भी स्वास्थ्य सुविधा हुई बेपटरी। 

 ★ आजमगढ़ : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक की खबरों के बीच जनपद में काउंसलिंग रही जारी आरोग्य सेतु व आयुष कवच ऐप चयनित अभ्यर्थियों को डाउनलोड करना जरूरी, सोशल डिस्टेंसिंग की कमी। 

★ आजमगढ़ ; डीएम ने एल-1 अस्पताल डेण्टल कॉलेज, जयपुरिया स्कूल व दुर्गा जी इण्टर कालेज पहुंच कर व्यवस्था का लिया जायजा, भर्ती मरीज़ों से मोबाईल पर पूछी समस्या व मिल रही सुविधा।

 ★आजमगढ़ : फेसबुक पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक फोटो व आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने कैश वैन को चेक कर दिये 35 निर्देश।

 ★आजमगढ़ :  जनपद में 24 घण्टे में बस से 538, ट्रेन से 462 कुल 1000 प्रवासी आये, अबतक 152044 प्रवासी आये, क्वारंटाईन स्थलों पर दी जा रही सुविधा, पॉजिटिव आने पर कर रहे आईसोलेट।

 ★ आजमगढ़ ; कोविड से जंग में बचाव व नियंत्रण को लेकर बैंक के सर्किल हेड व अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के लिये 50 पीपीई किट, 100 फेस शील्ड व एन 95 समेत 350 मास्क सौंपा। 

 ★ आजमगढ़ : नोटबंदी के पूर्व के प्रचिलित सात लाख की करेंसी के साथ पुलिस ने दो को पकड़ा, नरई पुर पेट्रोल पंप के पास गिरकर हो गए थे चोटिल, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस।

 ★ आजमगढ़ ; सपा प्रमुख के आह्वान पर पार्टी के प्रवक्ता ने प्राईमरी विद्यालय में ग्रामीणों में वितरित की कोरोना से बचाव की सामग्री, जनपद के बॉर्डर के पास भी बसों से आ रहे लोगों को दी सामग्री।

 ★ आजमगढ़ : नगर पंचायत के कूड़ा डंपिंग को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, ग्रामीणों व ग्राम प्रधान के विरोध पर रोका गया कार्य, ताल व आसपास के खेतों पर बुरा असर की कही बात।

 ★ आजमगढ़ : सामाजिक संगठन ने राजघाट पर शमशान भूमि व नदी किनारे की सीढ़ियों की साफ सफाई करके सैनिटाइजेशन किया, 14 दिनों से नगर में घरों व सार्वजनिक स्थानों का सैनिटाइजेशन।

  ★आजमगढ़ : मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की तरफ से 7 को किया गिरफ्तार, पुलिस की घेराबंदी में 1.2 किलो गांजा व बिक्री के धन संग एक धराया, पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा।

 ★आजमगढ़ ; नवीन परती की जमीन पर फर्जीवाड़े आया सामने, क्षेत्रीय लेखपाल ने दर्ज़ कराया 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा, अवैध खनन को रोकवाने को एसडीएम से गुहार।

 ★उप जिलाधिकारी ने फीडिंग में लगे जनसेवा केंद्रों का किया निरीक्षण, आशा, आंगनबाड़ी व लेखपाल सभी माध्यम से आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर रहे।

 ★मनरेगा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम की कार्यशाला का आयोजन, प्रवासी का जाबकार्ड बना सौ दिन का काम देने व 50 मजदूर पर एक महिला मेठ का चयन।

★राकेश कुमार अस्थाना एडवोकेट सिविल कोर्ट आज़मगढ़ को जनपद में नोटरी अधिवक्ता के पद पर मिली नियुक्ति।

★कोरोना योद्धा बनकर कमाई इज्जत को रिश्वत की कमाई से खत्म कर रहे कुछ पुलिसकर्मी, बिरनो व जमानियां के बाद अब ‘मुकदमा चाट जाने’ के नाम पर मरदह के नायब दारोगा ने मांगे 5 लाख, ऑडियो वायरल ।

★कोरोना का कहर : गाजीपुर में 125 से बढ़कर 131 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, करंडा में 3 व कासिमाबाद में मिले 4 पॉजीटिव, मरीज के संपर्क में आने से 3 हुए थे पॉजीटिव ।

★जमानियां : दारोगा ने अवैध रूप से मिट्टी खनन कराने के लिए मांगी 45 हजार की रिश्वत, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, एसपी ने बिठाई जांच ।

★खानपुर : बच्चों के विवाद को साम्प्रदायिक रंग देकर उन्माद फैलाने की हुई कोशिश, पुलिस ने फेल किए मंसूबे, 4 अराजक तत्व गिरफ्तार ।

★गो कोरोना : अपनी रसोई में मौजूद इन आयुर्वेदिक चीजों से बनाएं आयुष मंत्रालय का काढ़ा, बनाते समय रखें इन मात्राओं का खास ख्याल ।

★दुस्साहस : थाने से महज 200 मीटर दूर मकान में सेंध मारकर लाखों के नकदी व जेवर पार, सोती रही पुलिस ।

★सैदपुर : एसडीएम से मिलकर उद्योग व्यापार मंडल ने की दुकानों को सुबह 9 से 5 बजे तक खुलवाने की मांग, इन खास शर्तों के साथ एसडीएम ने दी सहमति ।

★कोरोना योद्धा : कोरोना मरीजों का इलाज करके दो माह बाद गांव पहुंची नर्स बहू तो पूरे गांव ने बिछाए पलक पांवड़े, ग्रामीणों में हर्ष ।

★अंतिम दौर में पहुंची सामुदायिक रसोई, छोला-भटूरा से लेकर बाटी बेचने वालों से मिले सहयोग को पूर्व मंत्री ने किया सलाम ।

★पंजाब के मोगा में एक यूथ कांग्रेस के नेता वरुण जोशी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, फिरौती और नर्स के साथ रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस नेता केस दर्ज होने के बाद भाग गया. पुलिस ने युवा नेता के खिलाफ धारा 376 और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है ।





Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई