हिमाचल प्रदेश न्यूज़ अपडेट : COVID-19: IGMC शिमला में कोरोना संदिग्ध 42 वर्षीय शख्स की मौत / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google◆
【 मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
हिमाचल प्रदेश के शिमला से न्यूज़ 6 जून की अपडेट : COVID-19: IGMC शिमला में कोरोना संदिग्ध 42 वर्षीय शख्स की हुई हैं मौत । हिमाचल प्रदेश के शिमला के आईजीएमसी 【IGMC 】अस्पताल में कोरोना सन्दिग्ध की मौत की मौत हुई है। यह मरीज आईजीएमसी के ट्राइस वॉर्ड में भर्ती था। बता दें कि ट्राइस वार्ड में कोरोना संदिग्धों को रखा जाता है। शिमला में कोरोना के अब तक कुल 12 मामले हैं।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर से संदिग्ध मरीज़ को शुक्रवार 5 जून को शिमला भेजा गया था। इससे पहले वह बिलासपुर में क्वारन्टीन में था। 42 साल के इस शख्स को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। गंभीर हालत के चलते मरीज़ ही आईजीएमसी शिफ्ट किया गया था। अब आईजीएमसी शिमला में मृतक के कोविड सैंपल लिए जाएंगे और दोपहर करीब 12 बजे तक रिपोर्ट आएगी और उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगी कि मृतक को कोरोना था या नहीं।
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के अब तक 393 केस हो गए हैं। शुक्रवार को 10 नए केस मिले हैं। सूबे में सबसे अधिक 120 केस हमीरपुर जिले में हैं। इसके बाद 101 केस कांगड़ा जिले में हैं। ऊना में 41, सोलन में 31, चंबा में 29, बिलासपुर में 29, मंडी में 20, शिमला में 12, सिरमौर में 11, कुल्लू में 4 और किन्नौर में दो केस हैं। वहीं, प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हुई। इसमें दो मौतें मंडी, एक हमीरपुर, एक शिमला और एक कांगड़ा में हुई है।【पत्रकार रेखा कौशल【 हिमाचल प्रदेश】 शिमला की एक रिपोर्ट 】
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments