News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई


★News In Brief ...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट : स्पर्श देसाई                 【दिनांक : 11 जून  2020】






★धर्मनिरपेक्षता के लिए  बोलीवुड के गीतकार जावेद अख्तर को मिला प्रसिद्ध रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड ।


★आर.जे.डी. के सुप्रीमो लालूप्रसाद यादव का 73 जन्मदिन पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया गया । लालू ने काटी कैक ।

★खुल गए पूजा स्थल। लोग मंदिर, मस्जिद  और गुरुद्वारे में प्रार्थना के लिए पहुंच रहे हैं।

★मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने कहा है कि जब तक कोविड-19 हेतु किसी प्रभावी दवा अथवा वैक्सीन की खोज नहीं कर ली जाती, तब तक इसके संक्रमण से बचाव ही इसका उपचार है। इसके दृष्टिगत सर्विलांस सिस्टम को और सुदृढ़ बनाना आवश्यक है, जिससे मरीज को समय से इलाज मिल सके।

★Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal tests negative for COVID19 

★ICC ने अपने खेल के नियमों में अंतरिम बदलावों की पुष्टि की है जिसमें गेंद को चमकाने के लिए उस पर थूक का उपयोग करने पर प्रतिबंध और अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में घरेलू अंपायरों को अनुमति देना शामिल है: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) । 

★धारा-188 के तहत 63,445 एफआईआर दर्ज करते हुए 1,74,466 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 60,40,899 वाहनों की सघन चेकिंग में 53,166 वाहन सीज किए गए: ACS, गृह व सूचना, श्री @AwasthiAwanishK जी ।

★पीएम मोदी ने फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते से फोन पर की बात। कोरोना की महामारी के दौरान दोनों देशों की सरकारो द्वारा उठाए गए कदमों पर हुई चर्चाः पीएमओ ।

★शाजापुर:कल शाम कुआं खोदते समय कुएं की दीवार और मिट्टी धंसने से4मजदूरों की मौत हो गई।मजदूरों के शवो को निकालने का काम जारी।कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया,हमने रात से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी,अभी भी कार्रवाई जारी है।इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। #MP ।

★मुजफ्फर नगर : मुजफ्फर नगर के रामपुरी स्थित शहाबुद्दीन पुर रोड पर ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग दमकल विभाग की टीम ने पाया आग पर काबू ।

★हिंदवाड़ा पुलिस ने पाकिस्तान प्रायोजित एक बड़ा नार्को टेरर मॉडल पकड़ा है। लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित 3आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 21 किलो हेरोइन जिसकी बाज़ार कीमत 100 करोड़ के बराबर है और 1.34करोड़ की भारतीय करेंसी बरामद की है:डॉ.जी.वी.संदीप चक्रवर्ती,SPहिंदवाड़ा ।

★ [11/06 9:48 AM] + भारत कोरोना अपडेट- 
24 घण्टे में नये मामले- 9996, नई मौतें- 357, कुल मामले- 286579, सक्रिय मामले-137448 , कुल ठीक-141028, कुल मौतें-8102,

★[11/06 9:48 AM] +हरियाणा की चर्चित खबरे ;

★हरियाणा में आज कोरोना के 370 नये केस, अब तक 52 लोगों की मौत, गुरुग्राम में आज फिर 217 मरीज आए सामने ।

★रोहतक में आज कोरोना के 23 नये केस सामने आए, ग्रामीण इलाकों में पहुंचा कोरोना ।

★ जींद में आज कोरोना के 11 केस आए, अब निजी बिल्डिग्स को भी क्वारंटीन सेंटर बनाने की तैयारी ।

★सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र सिंह यादव का हुआ तबादला, अब होंगे गुरुग्राम के सिविल सर्जन ।

★हरियाणा में छह नये साइबर थानों को मंजूरी, सीएम मनोहर लाल ने दी मंजूरी ।

★सोनाली फौगाट थप्पड़ कांड- जींद में बिनैन खाप की पंचायत में बोला सुल्तान सिंह, अगर मैं गलत हुआ तो मेरी गर्दन उतार देना ।

★जींद में 19 लाख 56 हजार रुपये से भरी एटीएम मशीन चोरी, रात से समय उखाड़ ले गए चोर ।

★हरियाणा पुलिस ने लूट गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना सहित 5 आरोपी काबू, 19 आपराधिक वारदातों का हुआ खुलासा ।

★रेवाड़ी में प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या, घर से एक दिन पहले हुए थे लापता ।

★पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर लगी आग, लगातार चौथे दिन भी इजाफा ।

★हरियाणा-पंजाब बार्डर पर पुलिसकर्मी को लगी गोली, पांच गोली लगने की सूचना, संदिग्ध हालात में मौत ।

★हरियाणा में 14 जून से मौसम खुश्क व गर्म होने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना, देखिए मौसम विभाग का अलर्ट ।

★कोरोना के संक्रमण को लेकर WHO ने दी राहत की खबर, बिना लक्षण वालों से संक्रमितों से खतरा कम ।

★फरीदाबाद की कृत्रिम झील में दो युवक डूबे, गोताखोर टीमें कर रही तलाश, दिल्ली से नहाने आए थे दोनों ।

★जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, तीन आतंकियों को किया ढेर ।

★खंडहर में प्रेमी-प्रेमिका तड़पते हुए लगा रहे थे आवाज, ईलाज के दौरान दोनों ने तोड़ा दम ।

★पति-पत्नी और बेटा-बेटी, नहर में मिले थे चारों के शव, छह दिन बाद हुई पहचान, भूथन के रहने वाला था परिवार ।

★वन विभाग में सरकारी नौकरी, 56000 तक मिलेगी सैलरी ।

★कोरोना से DMK विधायक की मौत, हफ्ते पहले हुआ था कोरोना । नए शैक्षणिक सत्र में कम हो सकता है पाठ्यक्रम, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख ने दी जानकारी ।

★हरियाणा में एचएसआईआईडीसी ने लैंड लीज पॉलिसी को अंतिम रूप दिया, इच्छुक उद्यमी 6 प्रतिशत वार्षिक की आरक्षित दर से भूमि पट्टे पर ले सकेंगे।

★ फतेहाबाद, सिरसा इलाके में बारिश और अंधड़, कई जगहों पर टूटे पेड़ और खंबे, मौसम हुआ सुहावना ।

★ MD  ने मेदांता अस्पताल के फाउंडर डॉ. त्रेहान सहित 16 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला ।

★दिल्ली- 24 घंटे में रिकॉर्ड नए कोरोना केस मिले,24 घंटे में देश में 9,996 नए केस आए,24 घंटे में कोरोना से 357 लोगों की मौत,देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,86,579 ,अब तक देश में कोरोना से 8,102 मौतें हुईं,देश में 1,41,029 कोरोना संक्रमित ठीक हुए।

★दिल्ली- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान , 30 जून तक समस्या और बढेगी-सत्येंद्र,15,000 बेड की जरूरत होगी-सत्येंद्र,‘20 जून तक इसकी तैयारी कर लेंगे’,‘अभी हमारे पास करीब 11,000 बेड हैं’, 90 निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा-जैन।

★दिल्ली- बाल सुधार गृहों को लेकर SC सख्त, कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त,तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजा,SC ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा,तमिलनाडु के रायपुरम में फैला कोरोना,प्रोटेक्शन होम में 35 बच्चों को कोराना ,SC ने पूछआ, क्यों सावधानी बरती नहीं गई,SC में सोमवार को होगी अगली सुनवाई।

★दिल्ली- दिल्ली हिंसा मामले में हाईकोर्ट के निर्देश,दिल्ली HC ने क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया,मीडिया में कोई भी बयान न देने के निर्देश,हिंसा से जुड़े आरोपियों को लेकर बयान नही देंगे-HC,किसी आरोपी की कोई जानकारी भी नही देंगे ,सोशल मीडिया पर भी कोई जानकारी नहीं देंगे, हाईकोर्ट ने डीसीपी क्राइम ब्रांच को निर्देश दिया ,2 सप्ताह में हलफनामा दायर करने के निर्देश,मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी।

★महाराष्ट्र - पालघर में 2 साधुओं की हत्या का मामला,जूना अखाड़ा की याचिका पर होगी सुनवाई,जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी,CBI जांच की मांग पर जुलाई में सुनवाई,SC ने महाराष्ट्र सरकार, केंद्र सरकार,DGP और सीबीआई को नोटिस भेजा,नोटिस भेज कर 2 हफ्ते में जवाब मांगा।

★लखनऊ- जीपीओ पार्क पहुंचे जेसीपी नवीन अरोरा,सेंट्रल जोन के पुलिसकर्मियों को किया ब्रीफ,स्मार्ट पुलिसिंग के लिए किया ब्रीफ,डीसीपी सेंट्रल, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ,एसीपी अभय कुमार मिश्रा, एसीपी दीपक सिंह, एसीपी लाल प्रताप ब्रीफिंग में मौजूद रहे।

★लखनऊ- जौनपुर की घटना को लेकर सीएम सख्त,दलितों के घर जलाने के मामले में सख्त,सभी आरोपियों पर रासुका लगाने के निर्देश,SHO  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश,पीड़ित परिवार को तत्काल मदद के निर्देश,1026450 रूपए नुकसान की भरपाई के दिए ,पीड़ितों को 1-1 लाख की आर्थिक मदद दी,7 पीड़ित परिवारों को आवास देने के निर्देश।

★प्रतापगढ़- पट्टी के गोविंदपुर हिंसा का मामला,हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ्तार,हत्या के मामले को भड़का रहा था,पट्टी के लोहारन चौराहा से किया गिरफ्तार,अफवाह फैलाकर 2 पक्षों में कराई थी मारपीट,पहुंचे कई पुलिसकर्मियों पर हुआ था हमला।

★मैनपुरी - अज्ञात लोगों ने साधु के साथ की मारपीट ,साधु को पीटकर दाढ़ी में लगाई आग  ,साधु को कमरे में बंदकर फरार हुए लोग ,बिछवा थाना क्षेत्र के अंजनी का मामला।

★गोरखपुर- निगरानी समिति के बैठक में पहुंचे DM, SSP,सहजनवा के भीटी रावत प्राइमरी स्कूल में पहुंचे ,मजदूरों के बारे में ली जानकारी दिए दिशा निर्देश,तहसीलदार थाना प्रभारी सहजनवा, सहित ग मौजूद ।

★बुलंदशहर - देशों की जिला अध्यक्ष,विधायक उड़ा रहे धज्जियां,जिला अध्यक्ष,विधायक,कार्यकर्ता बिना मास्क दिखे,जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने उड़ाई धज्जियां ,खुर्जा विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,बुलंदशहर के खुर्जा न्यू शिवपुरी का मामला।

★मुरादाबाद- पीएसी महिला जवानों को दी जा रहीं ट्रेनिंग,नक्सली क्षेत्रों में तैनाती से पहले जंगल ट्रेनिंग,199 महिला जवान विशेष प्रशिक्षण में शामिल,ड्यूटी को लेकर अधिकारी दे रहें प्रशिक्षण,सिविल लाइन के हरथला जंगल में प्रशिक्षण।

★बलरामपुर प्रशासन की शर्मनाक करतूत,कूड़े की गाड़ी में रखकर भेजा गया शव,तहसील गेट पर घण्टों पड़ा रहा शव ,काफी समय बाद कूड़ा गाड़ी से भेजा शव,पुलिस की मौजूदगी में रखा गया शव ,एम्बुलेंसकर्मी शव को छोड़कर भागे ,उतरौला तहसील गेट की घटना ।

★मेरठ- लाखों की शराब बिक्री के फर्जीवाड़े का मामला,फर्जीवाड़े में जिला आबकारी अधिकारी भी शामिल,फर्जीवाड़े में DEO अलीगढ़ - मुजफ्फरनगर शामिल,ठेकेदार से मिलकर बेच दी 11 लाख की शराब, हादसा दिखाकर बेच दी गई 11 लाख की शराब,एक शराब तस्कर को बेच दी लाखों की शराब,हादसे में शराब को क्षतिग्रस्त दिखाया गया,गोदाम से शराब की 328 पेटियां पकड़ी गईं,परतापुर के मोहिउद्दीनपुर से पकड़ी शराब, तस्कर अभय जाट,जीजा रवि की तलाश जारी।

★सुल्तानपुर- भारत समाचार की खबर का असर,मनरेगा कार्य के दौरान मजदूर की मौत मामला,खबर चलने के बाद हरकत में आया प्रशासन,एडीएम प्रशासन ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति,परिजनों को सहायता उपलब्घ कराने के निर्देश।























Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई