SBI में खुलवाएं ये खास बचत खाता, सरप्लस अमाउंट खुद-ब-खुद FD में हो जाएगा ट्रांसफर / रिपोर्ट स्पर्श देसाई

            ● Photo Courtesy Google●



           【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने पर्सनल बैंकिंग पोर्टफोलिया के तहत ग्राहकों को कई तरह का अकाउंट ऑफर करता है. इनमें SBI का सेविंग प्लस अकाउंट (SBI Savings Plus Account) एक खास अकाउंट है. यह एक सेविंग बैंक अकाउंट है जो मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) से जुड़ा हुआ है. इसमें सरप्लस अमाउंट एक तय सीमा से अधिक होने पर खुद-ब-खुद फिक्सड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर हो जाता है. इसी के साथ मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट पर लोन भी लिया जा सकता है. आइए जानते हैं SBI सेविंग्स प्लस अकाउंट की खासियत ।

कौन खोल सकता है अकाउंट?
SBI के सेविंग्स प्लस अकाउंट को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है जो कि बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के योग्य है. इसे सिंगल, जॉइंट खाते के रूप में भी खोला जा सकता है.

कितनी राशि होगी ट्रांसफर?
सेविंग्स प्लस अकाउंट में 25,000 रुपये से ऊपर की राशि फिक्स्ड डिपॉजिट में ट्रांसफर हो जाती है जो कि न्यूनतम 10,000 रुपये होती है और ये 1000 रुपये के मल्टीपल में होती है. इसका मतलब यह हुआ कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट अकाउंट में ट्रांसफर के लिए न्यूनतम थ्रेसहोल्ड लिमिट 35,000 रुपये की है.

मिनिमम बैलेंस अनिवार्य नहीं :

इस अकाउंट में मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) रखना अनिवार्य नहीं है. सेविंग प्लस अकाउंट में एसबीआई के बचत बैंक खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है. इस खाते के साथ इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी मिलती है ।


★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●


Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई