News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई

News In Brief...सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट स्पर्श देसाई        दिनांक : 29/ जून / 2020

















★दिल्ली- कश्मीर में LPG स्टॉक रखने का आदेश, जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जारी किया आदेश, 2 महीने के लिए स्टॉक करने के आदेश, LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स से स्टॉक करने के आदेश, कश्मीर घाटी में LPG डिस्ट्रीब्यूटर्स को आदेश, दो महीने के लिए सिलेंडर का स्टॉक कर लें, भूस्खलन के कारण स्टॉक करने का आदेश।

★दिल्ली- विदेशी तब्लीगी जमातियों को ब्लैकलिस्टेड का मामला, ब्लैकलिस्ट किये जाने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, पिछली सुनवाई में SC ने सरकार से जवाब मांगा था, 34 अलग-अलग देशों के 34 नागरिकों ने दी है चुनौती, सुप्रीम कोर्ट में गृह मंत्रालय के फैसले को चुनौती दी।

★दिल्ली- स्कूल की इमारतों को खाली करने आदेश, सुरक्षाबलों के लिए खाली करने आदेश दिए, गांदरबल में इमारतों को खाली करने के आदेश, पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने अनुरोध किया, गांदरबल ने जिले के 16 स्कूलों से अनुरोध।

★दिल्ली- BSF में 24 घंटे में 21 नए केस मिले, BSF में अब तक 18 लोग ठीक हुए, BSF में कुल मरीजों की संख्या 965, कोरोना से BSF में 4 लोगों की मौत हुई।

★लखनऊ- लखनऊ की तरफ बढ़ रहा टिड्डी दल, DM अभिषेक प्रकाश ने दिए निर्देश, गांव-गांव जागरूकता बैठक करने के निर्देश, कलेक्ट्रेट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मोहनलालगंज, मलिहाबाद ब्लॉक में अलर्ट, टिड्डियों को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन।

★लखनऊ- कंटेनमेंट जोन में दोगुना होगी कोरोना जांच, कल 6 नए कंटेनमेंट जोन बनने पर फैसला, एक मरीज पर 250 मीटर कंटेनमेंट जोन, 14 दिन के लिए सील किया जाएगा इलाका।

★लखनऊ- सतीश द्विवेदी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, स्कूलों के खोले जाने पर आज लिया जाएगा फैसला, अधिकारियों के साथ बैठक के बाद लेंगे फैसला।

★मेरठ- गंगा एक्सप्रेस-वे भूमि अधिग्रहण में मनमानी, किसानों के विरोध के बाद भाकियू सक्रिय, कमिश्नर मेरठ से वार्ता के बाद संघर्ष का फैसला, पिलर लगाने के बाद सर्वे टीम ने नकारा अधिग्रहण, अलाइनमेंट बदलने से कई गांव होंगे प्रभावित।

★लखीमपुर खीरी- बन्द कमरे में युवक की हत्या का मामला, पीएम रिपोर्ट में डेढ़ दिन पहले मौत हुई, सिर की हड्डी में फंसी हुई मिली गोली, पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की, शहर के कांशीराम कॉलोनी का मामला।

★बुलंदशहर- खेत में पड़ा मिला मासूम का शव, भाई के साथ खजूर की बाग गयी मासूम, अचानक लापता हुए बहन-भाई, मासूम का भाई अभी भी नहीं लौटा घर, सिकन्द्राबाद के गेंदपुर-शेखपुर का मामला।

★शामली- कांधला नहीं रुक रही चोरी की वारदात, घर के बाहर खड़ा कंटेनर हुआ चोरी, पीड़ित ने कांधला पुलिस से की शिकायत, एक सप्ताह में चोरी की तीसरी वारदात, कांधला के महोला चार खम्बा का मामला।

★उन्नाव- धारदार हथियार से काटकर युवती की हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला युवती का शव, अभी तक नहीं हो सकी युवती की शिनाख्त, बीघापुर थाने के गौरीखेड़ा गांव का मामला।

★बरेली- मंत्री नंद गोपाल नंदी का बरेली दौरा, दोपहर 2 बजे पहुचेंगे सर्किट हाउस, पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेंगे नंदी, सर्किट हाउस में करेंगे कार्यकर्ताओं से मीटिंग।

★कानपुर देहात- अनियंत्रित कार दुकान में घुसकर पलटी, 3 घायल जिला अस्पताल रेफर किए गए, डेरापुर क्षेत्र के लाड़पुर गांव का मामला।











Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई