News in brief...सरेराह चलते चलते/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई
News in brief...सरेराह चलते चलते/ रिपोर्ट स्पर्श देसाई ★दिनांक: 21 से 26 जून 2020
★लखनऊ --विधानसभा के सामने पुलिस का लाठीचार्ज , विधानसभा के सामने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज , डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों के खिलाफ सपा कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन ।
★लखनऊ- आंधी बारिश को लेकर चेतावनी जारी,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी ,26-29 जून तक भारी बारिश की संभावना,पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की चेतावनी, पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश का अनुमान।
★दिल्ली- पेट्रोल–डीजल की कीमतों में आज भी बढ़ोतरी,पेट्रोल में 21 पैसे प्रति लीटकर की बढ़ोतरी,डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी,दिल्ली में पेट्रोल 80.13 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में डीजल 80.19 रुपए प्रति लीटर।
★दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते कोरोना को लेकर बड़ी पहल,आज से दिल्ली में कोविड-केयर सेंटर शुरू,छतरपुर में 10 हजार बेड का नया सेंटर शुरू, नया कोविड-केयर सेंटर काम करना शुरू करेगा,एशिया का सबसे बड़ा कोविड सेंटर बनकर तैयार,अस्पताल के संचालन का जिम्मा ITBP को मिला,मरीजों के देखरेख की सारी तैयारियां पूरी हैं।
★दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 3788 मामले रिकार्ड हुए, 64 मौत हुई, 2124 लोग ठीक हुए,दिल्ली में कुल मामले बढ़कर 70,390 हुए।
★दिल्ली- देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा,देश में 4,62,961 लोगों को कोरोना,देश में 2,70,385 लोगों को कोरोना,देश में अब तक 14,889 लोगों की मौत।
★दिल्ली- विश्व में कोरोना का कहर लगातार जारी,विश्व में 9,697,946 लोगों को कोरोना,विश्व में 490,910 लोगों की कोरोना से मौत,अमेरिका में 126,720 लोगों की कोरोना से मौत,अमेरिका में 2,501,689 लोगों को कोरोना ,ब्राजील में 55,054 लोगों की कोरोना से मौत,ब्राजील में 1,233,147 लोगों को कोरोना।
★लखनऊ- लविवि के परीक्षा कार्यक्रम को हाईकोर्ट में चुनौती,छात्रों ने मास प्रमोशन के लिए दाखिल की याचिका,याचिका पर हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में आज सुनवाई,विवि के 19 जून के नोटिस, जारी स्कीम को चुनौती,मास प्रमोशन,ऑनलाइन परीक्षा पर विचार पर मांग .
★लखनऊ- CAA/NRC के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का मामला,46 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई,दारापुरी, सदफ़ ज़फर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल,हजरतगंज पुलिस ने CJM कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट,कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोपियों को तलब किया,मामले की अगली सुनवाई 26 जून को होगी सभी आरोपी आज कोर्ट में तलब ।
★लखनऊ- यूपी में बारिश,आकाशीय बिजली का कहर,यूपी के 13 जिलों में बारिश,बिजली का कहर,आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश में जनहानि,यूपी में आकाशीय बिजली से 24 की मौत,यूपी में बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत,यूपी में बारिश की तबाही में 24 लोग घायल,आकाशीय बिजली,बारिश से 46 पशुओं की मौत,देवरिया में 9, प्रयागराज में 6 की मौत,अंबेडकरनगर में 3,बाराबंकी में 2 की मौत,कुशीनगर और फतेहपुर में 1-1 की मौत,बलरामपुर और उन्नाव में 1-1 की मौत,मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया ,CM ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया,प्रभावित लोगों को राहत,मदद के निर्देश दिए,मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद दी,4-4 लाख की आर्थिक मदद के निर्देश दिए,घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। .
★लखनऊ- यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,यूपी में 20193 लोग कोरोना संक्रमित,13119 लोग इलाज से ठीक हो चुके,75 जिलों में 6189 कोरोना के एक्टिव केस,यूपी में 611 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
★हरदोई- हरदोई में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 211,सीएमओ डॉ. एस के रावत ने की पुष्टि।
★प्रयागराज- आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत ,करछना के तेवरिया खुर्द में 2 की मौत,करछना के पड़ोखरा में एक की मौत,बारा तहसील के गड़ैया खुर्द में 1 की मौत ,मेजा में 30 वर्षीय रमेश कुमार की मौत,धौहन उचेहरा टप्पा कोहडार में 1 की मौत,प्रयागराज कमिश्नर आर रमेश ने की पुष्टि।
★कानपुर- भारत समाचार की खबर का असर,सपा नेत्री रचना सिंह पर मुकदमा दर्ज,बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर केस,सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर कार्रवाई,आपत्तिजनक टिप्पणी करने का भी आरोप,बिल्हौर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
★फिरोजाबाद- जिले में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले,जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट किया जारी ,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 504, जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की पुष्टि।
★प्रयागराज- यूपी में 2018 कांस्टेबल भर्ती का मामला,चयन परिणाम में गड़बड़ी को लेकर याचिका ,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब,पुलिस भर्ती बोर्ड से 16 जुलाई तक मांगा जवाब,कांस्टेबल के 18208 पदों पर हुई थी भर्ती,जस्टिस जेजे मुनीर की पीठ ने दिया आदेश।
★बुलंदशहर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी,पैसे के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या,फास्ट ट्रैक कोर्ट 2 में पेशकार था मृतक,सम्पत्ति विवाद में हुई अतुल शर्मा की हत्या,पार्टनर सौरभ शर्मा ने मारी गोली, फरार,SSP, फॉरेंसिक टीम ले रही क्राइम सीन से नमूने,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना।
★वाराणसी - वाराणसी में 19 नए कोरोना मरीज मिले,आज एक कोरोना मरीज की हुई मौत,वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 395,वाराणसी में कोरोना से अबतक 14 मौतें,वाराणसी DM कौशलराज शर्मा ने की पुष्टि।
★मथुरा- मथुरा में 17 नए कोरोना मरीज मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 300,ACMO मथुरा डॉ भूदेव ने की पुष्टि।
★अमेठी- बारिश में कच्ची दीवार गिरने से हादसा,मलबे में दबकर किशोर की हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शिवरतगंज क्षेत्र के पेंडारा गाँव की घटना।
★गाजियाबाद- वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडई,ट्रैफिक पुलिस ने युवक के साथ की मारपीट,युवक को सड़क पर गिरा-गिराकर मारा,पुलिस को किसने दी बदसलूकी की छूट ?,युवक के गाड़ी रोकने के बाद जबरन मारपीट,ट्रेफिक पुलिस की करतूत कैमरे में हुई कैद,गाजियाबाद की नवयुग मार्केट की घटना।
🖌🖌🖌🖌★बुलंदशहर: फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में तैनात पेशकार की गोली मारकर हत्या । हत्या के पीछे रुपयों के लेनदेन और प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है कारण । व्यापार में पार्टनर आरोपी सौरभ शर्मा ने मारी पेशकार अतुल शर्मा को गोली, आरोपी सौरभ शर्मा फरार ।
■चीन में आया भूंकप, रिक्टर स्केल में मापी गई तीव्रता 6.4 ।
★कोरोना संक्रमण में दिल्ली ने मुंबई को पीछे छोड़ा । ◆दिल्ली - 70,390 ◆मुंबई - 69,528 ।
★कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद, पहली बार जम्मू-कश्मीर से बाहर के व्यक्ति को निवासी प्रमाण पत्र जारी किया गया है... बिहार के रहने वाले IAS नवीन चौधरी को जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र ।
★सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से परेशान राजकुमार राव ने अब उनकी फिल्म 'दिल बेचारा' का प्रमोशन करने का फैसला लिया है ।
★ वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और गोरखपुर में वर्ष 2024 तक 675 मेगावाट क्षमता के सोलर रूफ टॉप प्लांट लगाए जाएंगे, इससे सालाना 1000 मिलियन यूनिट बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी ।
★यूपी में आंधी बारिश को लेकर चेतावनी जारी,मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी ,26-29 जून तक भारी बारिश की संभावना,पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश की चेतावनी, पश्चिमी यूपी में सामान्य बारिश का अनुमान ।
★दिल्ली : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट- जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए, लोगों के खून-पसीने की कमाई दान दी ,खून-पसीने की कमाई PMNRF में दान की ।
★दिल्ली : पेट्रोल–डीजल की कीमतों में आज 26 जून को भी बढ़ोतरी,पेट्रोल में 21 पैसे प्रति लीटकर की बढ़ोतरी,डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी,दिल्ली में पेट्रोल 80.13 रुपए प्रति लीटर, दिल्ली में डीजल 80.19 रुपए प्रति लीटर ।
★दिल्ली :अवंतीपोरा के त्राल क्षेत्र में मुठभेड़,सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया,सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी जारी ।
★लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 26 PCS बनेंगे IAS,नियुक्ति विभाग के प्रस्ताव को CM की मंजूरी,प्रस्ताव को अब UPSC भेजा जाएगा,1997, 1998 बैच के अफसर होंगे शामिल ।
★लखनऊ : आज दिनांक 26 जून को 1.25 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे,गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत,पीएम मोदी करेंगे वीसी के जरिए शुभारंभ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे शुभारंभ,पीएम मोदी लाभार्थियों से करेंगे बात,प्रदेश के 6 जिलों के लाभार्थियों से करेंगे बात ।
★लखनऊ : यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी,यूपी में 20193 लोग कोरोना संक्रमित,13119 लोग इलाज से ठीक हो चुके,75 जिलों में 6189 कोरोना के एक्टिव केस,यूपी में 611 लोगों की कोरोना से मौत हुई ।
★नोएडा : नोएडा में कोरोना वायरस का कहर जारी, नोएडा में 143 नए कोरोना मरीज मिले, 143 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 1811, नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीज ।
★लखनऊ : एटीएम का सटर तोड़कर चोरी,लगभग 20000 रूपए चोरों ने किए पार ,सर्वोदय नगर के पराग एटीएम में चोरी,गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला ।
★हरदोई : मायके आई महिला की मौत का मामला ,गाजियाबाद से बिलग्राम आई थी महिला,कल महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, निजी क्लीनिक को किया जाएगा सील ,सेनिटाइज कर 14 दिन तक, रहेगा सील ,इलाज कराने वाले डॉक्टरों की होगी जांच,चिकित्सक को होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश ।
★मथुरा : SDM सदर क्रांति शेखर कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप, एक बैंककर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई, ACMO मथुरा डॉ. भूदेव ने की पुष्टि ।
★ हापुड़ : हापुड़ में 5 नए कोरोना मरीज मिले, 5 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, हापुड़ में कोरोना मरीजों की संख्या 549, CMO रेखा शर्मा ने मरीजों की पुष्टि की ।
★ प्रायागराज : यूपी में 2018 कांस्टेबल भर्ती का मामला,चयन परिणाम में गड़बड़ी को लेकर याचिका ,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब,पुलिस भर्ती बोर्ड से 16 जुलाई तक मांगा जवाब,कांस्टेबल के 18208 पदों पर हुई थी भर्ती,जस्टिस जेजे मुनीर की पीठ ने दिया आदेश ।
★लखीमपुर : एसएसबी कैम्पस में कोरोना संक्रमण,SSB जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ,दिल्ली से लौटने पर होम क्वारेंटीन था जवान, जिले में आज 4 नए कोरोना केस मिले,जिले में संक्रमितों की संख्या 112 पहुंची,डीएम शैलेंद्र सिंह ने दी जानकारी ।
★रामपुर : पति ने पत्नी को जिंदा जलाया,केरोसीन डालकर जिंदा जलाया,अवैध संबंधों के विरोध पर जलाया,बच्चों ने फोन कर बुलाई एम्बुलेंस,महिला जिला अस्पताल में भर्ती,अजीमनगर के गांव हरेटा का मामला ।
★अलीगढ़ : जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मिले,2 परिवारों के 4-4 लोग संक्रमित,जिले में कोरोना संक्रमित हुए 438 लोग,अब तक 24 लोगों की हो चुकी है मौत,डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने की पुष्टि ।
★दिल्ली- देश में 20 जून को कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी, देश में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस, 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 14,516 नए केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड नए कोरोना केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 375 लोगों की मौत, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 3,95,048, अब तक देश में कोरोना से 12,948 मौतें हुईं, देश में 2,13,831 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े।
★दिल्ली- पेट्रोल – डीजल में लगातार बढ़ोतरी जारी, 14वें दिन भी डीजल-पेट्रोल महंगा हुआ, पिछले 14 दिनों में पेट्रोल 7.62 रुपए महंगा, पिछले 14 दिनों में डीजल 8.28 रुपए महंगा, दिल्ली में आज पेट्रोल 51 पैसे महंगा हुआ, डीजल में आज 61 पैसे की बढ़ोतरी, दिल्ली में पेट्रोल 78.88 रुपए/लीटर, दिल्ली में डीजल 77.67 रुपए/लीटर।
★दिल्ली- सत्येंद्र जैन की तबीयत में थोड़ा सूधार, सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थैरेपी दी गई, सत्येंद्र जैन की तबीयत पहले से बेहतर, मैक्स अस्पताल में इलाज हो रहा है, अगले 24 घंटे तक ICU में मॉनिटरिंग होगी।
★दिल्ली- एयर इंडिया "कम काम वाले सप्ताह" का विकल्प देगा, अब पायलटों और केबिन क्रू को छोड़कर ये सुविधा, स्थायी कर्मचारियों को "कम काम वाले सप्ताह" का विकल्प, सप्ताह में 3 दिन 60% वेतन पर काम करेंगे।
★लखनऊ- KGMU में 19 जून को 1772 सैंपलों की जांच की गई, 1772 सैंपलों में 58 सैंपल कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ के 23 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले, कन्नौज के 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले, मुरादाबाद के 8 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले, हरदोई के 8 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, शाहजहांपुर के 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले, बाराबंकी के 3 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले, बुलंदशहर,संभल के 1-1 सैंपल पॉजिटिव मिले।
★लखनऊ- लखनऊ विवि में 7 जुलाई से परीक्षा, लविवि ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया, 7 जुलाई से लखनऊ विवि की परीक्षाएं, स्थगित की गई परीक्षाएं शुरू होंगी, कोरोना के चलते स्थगित की गईं थी, स्नातक,परास्नातक की परीक्षाएं होंगी, सहयुक्त कॉलेजों में भी शुरु होंगी परीक्षाएं, परीक्षा नियंत्रक ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम।
★लखनऊ- लखनऊ में 4 निजी अस्पताल की कई यूनिट बंद, अस्पतालों की यूनिट 24 घंटे के लिए बंद की गई, इन अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज हुआ था, मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार हो रही, रिदा हॉस्पिटल, फातिमा, चंदन,कृष्णा पाली क्लीनिक, सेनीटाइज कराने के 24 घंटे बात खोला जाएगा।
★गोंडा- कटरा बाजार में युवक की हत्या से सनसनी, चाकू से कई बार हमला कर किया अधमरा, फिर नहर के पानी में डुबो-डुबोकर मारा, युवक की हत्या के बाद शव गड्ढे में फेंका, शराब पीने के बाद 3 दोस्तों ने की हत्या, डॉग स्क्वॉयड, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, भदैया के सुक्खनपुरवा के युवक की हत्या, कटरा बाजार के जिगनिया नहर का मामला।
★लखीमपुर खीरी- नेपाली सेना ने कोरोना मृतक का शव दफनाया, भारतीय सीमा के अंदर दफनाया गया शव, दुधवा में मोहाना नदी के पास दफनाया शव, दुधवा प्रशासन, SSB अफसरों ने दौरा किया, सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल, डीएम को मामले की रिपोर्ट भेजी गई, पिलर संख्या 752 के पास का मामला।
★बुलंदशहर- पुलिस ने NSG कमांडो को भेजा हवालात, CM की सुरक्षा में तैनात है पीड़ित कमांडो, मास्क न लगाने पर पुलिस ने रोका था, सीएम सुरक्षा की धौंस दिखाकर भिड़ा कमांडो, महिला कोतवाल से कमांडों की कहासुनी, मामला बढ़ने कमांडों को हवालात में डाला, बुलंदशहर के काला आम चौराहे का मामला।
★उन्नाव- युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया, दिव्या अवस्थी समेत 10 पर मुकदमा दर्ज, एसपी ने खुलासे को 4 टीमों का किया गठन, गंगाघाट कोतवाली के सहजनी का मामला।
★प्रयागराज- शादी समारोह में नियमों की उड़ी धज्जियां, 50 से अधिक लोग शादी में हुए शामिल, शादी समारोह का वीडीओ हुआ वायरल, सीओ सिविल लाइंस फोर्स के साथ पहुंचे, सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुई एफआईआर, आबकारी सिपाही के परिवार में थी शादी, सिविल लाइंस के रामलीला मैदान का मामला।
★फर्रुखाबाद- शासन के आदेश पर खुलेंगे राजस्व न्यायालय, कोर्ट खोलने को लेकर शासन की एडवाइजरी, राजस्व, चकबंदी न्यायालय खोले जाएंगे, 22 जून से खुलेंगे सभी जिला न्यायालय, 23 मार्च को राजस्व न्यायालय बंद थे, ACS रेणुका कुमार ने आदेश किया जारी।
★मथुरा- यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में महिला सहित तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति घायल, अस्पताल में कराया भर्ती, छत्तीसगढ़ से हरियाणा जा रहे थे कार सवार, जमुना पार थाने के एक्सप्रेस-वे की घटना।
★हरदोई- लूट की फर्जी अफवाह फैलाने पर कार्रवाई, आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, सब्जी कारोबारी ने फैलाई थी फर्जी अफवाह, व्यापार में घाटा होने के बाद फैलाई अफवाह, सूचना पर सीओ, कोतवाल ने की पड़ताल, शाहाबाद के मोहल्ला हकीमजी का मामला।
★मेरठ- 24 घंटे में मेडिकल में 15 रोगियों की मौत, 8 कोरोना मरीजों की मौत, बाकी नॉन कोविड, मेरठ,हापुड़,बिजनौर,शामली के मरीजों की मौत, नॉन कोविड मरीजों की आज आएगी रिपोर्ट, मेडिकल में मौतों का आंकड़ा 100 के पार।
★सीतापुर- किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने केस किया दर्ज,आरोपी फरार, किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया, इमलिया सुल्तानपुर इलाके का मामला।
Comments