पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरे अमृतसर के पत्रकार / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
●Photo Courtesy Google●
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए सड़कों पर उतरे अमृतसर के पत्रकार । अमृतसर के पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर पत्रकारों ने किया धरना एवम प्रदर्शन । पिछले दिन फेसबुक पर लाइक होकर पंजाबी गायक sidhu-moose-wala ने पत्रकारों को भद्दी शब्दावली बोली थी जिसके बाद में समूह पत्रकार भाईचारे में रोष की लहर शुरू हो गई । जिसके बाद अमृतसर में शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन की ओर से 15 जून सोमवार को अमृतसर के पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई । वही 3 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन में पुलिस ने पत्रकारों को खदेड़ने की भी कोशिश की लेकिन पत्रकार है कि सिधु मूसे वाले पर मामला दर्ज कर आफ आईआर मांग की कॉपी मांग रहे थे । वहीं 3 घंटे के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पत्रकारों को आश्वासन दिलाया है कि 16 जून मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक सिद्धू मूसे वाले के खिलाफ पर्चा रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा ।
वही पत्रकारों से बात करते हुए शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन के पंजाब चेयरमैन अमरिंदर सिंह और अध्यक्ष रणजीत सिंह मसौण ने बताया कि पंजाबी गायक सिद्धू मुझसे वाले की ओर से जो पत्रकारों को अवधि शब्दावली भर्ती की बोली गई है वह कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिसके खिलाफ आज पूरा पत्रकार भाईचारा सड़कों पर है और अगर अभी भी इस पर मामला दर्ज ना हुआ तो पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन किया जाएगा ।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई √●Metro City Post●News Channel●
Comments