केँद्रिय कर्मचारियों के लिए बुरी खबर :इस वर्ष नहीं मिलेगा बड़े वेतन का लाभ / रिपोर्ट स्पर्श देसाई
◆ Photo Courtesy Google◆
【मुंबई / रिपोर्ट स्पर्श देसाई】
केँद्रिय कर्मचारियों के लिए आई हैं बुरी खबर । इस वर्ष उनको नहीं मिलेगा बड़े वेतन का लाभ । केंद्र सरकार के कर्मचारियों को इस वर्ष वेतनवृद्धि का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके लिए उन्हें अगले साल तक इंतजार करना होगा। सरकार ने इस संबंध में जारी किए गए एक आदेश में यह बात कही है।
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को वेतनवृद्धि के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग 【 डीओपीटी 】की ओर से जारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट 【एनुअल परफॉर्मेंस एसेसमेंट रिपार्ट, एपीएआर 】को पूरा करने की अवधि बढ़ा दी है।
आदेश में कहा गया है कि इस अवधि को बढ़ाकर अगले साल मार्च 2021 तक कर दिया गया है।
★ब्यूरो रिपोर्ट स्पर्श देसाई√●Metro City Post●News Channel●
Comments