★News In Brief... सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई

★ News In Brief... सरेराह चलते चलते.../ रिपोर्ट: स्पर्श देसाई             .          दिनांक : 7  / 8 जून  2020 .











★दिल्ली : CM अरविंद केजरीवाल की हुई PC: 8 जून से दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए जायेंगे। होटल और बैंक्वेट हाल फिलहाल नहीं खुलेंगे। 7.5 लाख लोगों ने सुझाव भेजे। 90 प्रतिशत लोगों का सुझाव है कि दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों का ही इलाज करें। महेश वर्मा कमिटी की सिफारिश दिल्ली सरकार ने मानी।

★भारत :  देश में ढाई लाख के करीब पहुंची कोरोना मामलों की संख्या । पिछले 24 घंटों के अंदर देश में कोरोना के 9971 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अबतक सबसे ज्यादा है,वहीं पिछले एक दिन में 287 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में मरने वालों का आंकड़ा करीब सात हजार पहुंच गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अबतक दो लाख 46 हजार 628 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 6929 लोगों की मौत हो चुकी है. एक लाख 19 हजार 293 लोग ठीक भी हुए हैं।

★विदिशा : कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन  के निर्देश पर श्रम विभाग एवं राजस्व विभाग नगर पालिका पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने दुकानों पर चालानी कार्यवाही की।

★कानपुर : सोशल डिस्टेंस और मास्क के साथ ही मिलेगा मंदिरों में प्रवेश ।  8 जून दिन सोमवार से सभी मंदिर के कपाट सभी भक्तों के लिए खुलने जा रहे है सोशल डिस्टेंसिनग और मास्क पहनने वालो को ही मिलेगा मंदिर में प्रवेश करने के दर्शन,कानपुर के बाबा आनंदेश्वर मंदिर में तैयारियां करते हुए मंदिर प्रशासन ।

★ व्यापार :मार्च से मई तक दो महीने में विराट कोहली ने अपनी प्रयोजित इंस्टाग्राम पोस्ट से 3,79,294 पौंड कमाए , प्रति पोस्ट 1,26,431 पौंड ।

★मुजफ्फर नगर : मुजफ्फरनगर की थाना बुढ़ाना पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ । हथियारों का जखीरा किया गया बरामद....।जनपद में  फैली सनसनी ।

🖌🖌🖌🖌★फेसबुक :फेसबुक के मुखिया मार्क जुकरबर्ग ने दिल्ली में एंटी NRC और CAA प्रदर्शनों का उदाहरण देते हुए कहा कि हिंसा भड़काने या चुनिंदा लोगों को निशाना बनाने वालों को लेकर फेसबुक की नीतियां बिल्कुल साफ हैं ।

★ बिहार : बिहार में बीजेपी की चुनावी अभियान शुरू, अमित शाह आज फूंकेंगे बिगुल ।

★जोनपुर : चाचा को हुआ कोरोना, भतीजी की रुकी शादी, प्रशासन ने शादी करने पर लगाई रोक, गांव को प्रशासन ने हॉटस्पॉट किया घोषित, मछलीशहर जौनपुर  के ताजुद्दीनपुर गांव का मामला ।

★अयोध्या : अयोध्या के पड़ोस में मुख्यमंत्री आज 
बस्ती का दौरा ,सीएम योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा आज,12 बजे तक सीएम पहुंच सकते हैं बस्ती,सीएम के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट,कोरोना को लेकर स्वास्थ्य सुविधावों का कर सकते हैं निरीक्षण ।

★दिल्ली : दिल्ली में आने वाला वक्त बेहद खराब, सरकार की विशेषज्ञ टीम ने जताई आशंका, 5 सदस्यीय कमेटी ने आशंका जताई, जून के अंत तक दिल्ली में भयावह स्थिति, 1 लाख पहुंच सकती हैं संक्रमितों की संख्या, जुलाई में 42,000 बेड की जरूरत होगी, समिति ने सीएम को सौंपी अपनी रिपोर्ट ।

★लखनऊ : टेढ़ी पुलिया चौराहे पर भयावय सड़क दुर्घटना, रिंगरोड पर कार और ट्रक में टक्कर, हादसे में बाल-बाल बचा कार सवार, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया, गुडम्बा थाना क्षेत्र का मामला ।

★बाराबंकी : जिले में चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टियां, अधिकारियों के सरक्षण से चल रहा कारोबार, दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत तराई का मामला ।

★मुरादाबाद : एसएसपी अमित पाठक ने की बड़ी कार्रवाई , मुरादाबाद जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 23 चौकी इंचार्ज सहित कुल 33 सबइंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्रों में किया गया फेरबदल,एसएसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप ।

★मिर्जापुर : स्कूटी से जा रही युवती का दुपट्टा खीचा, स्कूटी सवार युवती सड़क पर गिरी, गंभीर हालत में युवती अस्पताल में भर्ती, मड़िहान के तहसील के पास का मामला ।

★रायबरेली : नशे में धूत्त बोलेरो चालक ने अलग अलग जगह पर 5 लोगो को मारी टक्कर। गंभीर रूप से घायल दो लोग जिला अस्पताल रिफर ,ग्रामीणों ने बोलेरो चालक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन चौराहा की घटना ।

★ मिर्जापुर :  युवक ने की दूसरे युवक को मारने की कोशिश, पुरानी रंजिश में गोली मारने गया था युवक, परिजनों ने युवक को हथियार सहित पकड़ा, हलिया क्षेत्र के मड़वा धनावल का मामला ।

★लखनऊ :  बाइक सवार दम्पति से बदमाशों ने की लूट, विरोध पर दम्पति को बाइक से गिराया, दम्पति घायल, पर्स लूटकर बदमाश फरार, गम्भीर हालत में पत्नी ट्रामा सेंटर में भर्ती, बीकेटी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी ।

★हरदोई : किसानों को नहीं मिल रहा फसल का मूल्य, आवारा जानवर बर्बाद कर रहे फसल, लॉकडाउन में किसान हो रहे परेशना ।

★मथुरा : गांव के दबंगों ने की युवक पर  फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मामले की जांच में जुटी, वृंदावन क्षेत्र के जैंत पुलिस चौकी का है मामला ।

★बरेली : आपसी रंजिश कें चलते दो पक्षों में चली गोलियां, महिला समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, युवक की हालत गंभीर, अस्पताल रेफर, दबंग फायरिंग कर मौके से फरार, बारादरी के कटरा चांद खान का है पूरा मामला ।

★पीलीभीत : किसान के लिए कर्ज की जांच का मामला, मामले की जांच के लिए गए SDM ने दिखाई गुंडई, SDM चंद्रभानु सिंह ने  किसान को धमकाया, किसान और पत्रकार को दे डाली ठोकने की धमकी ।

★गोण्डा : सीएचसी में सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन, आशाओं ने मिलकर CHC अधीक्षक को घेरा, भुगतान न होने पर फूटा आशाओं का गुस्सा, घंटों सीएचसी परिसर में हंगामा, अधीक्षक के समझाने पर नहीं मानी आशा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर का मामला ।

★गोरखपुर : टिकटॉक बनाना 2 सिपाहियों को पड़ा भारी, वर्दी और डंडे में ठुमके लगा रहे थे सिपाही, SSP ने दोनों को किया लाइन हाजिर, गोला थाने पर तैनात थे दोनों सिपाही ।

★फिरोजाबाद : सिपाही पर लगा आरोप, गोली मारने व धमकी और गाली देने का आरोप, सिपाही की धमकी से खौफ में परिवार, खैरगढ़ के दो लोगों के साथ की अभद्रता, पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत, फिरोजाबाद के खैरगढ़ का मामला ।

★बस्ती : सीएम योगी ने बस्ती दौरा आज 7 जून को । सीएम अस्पताल का निरीक्षण किया, दोपहर को 1 बजे पहुंचे थे सीएम, कोरोना के मद्देनजर सीएम का था  दौरा ।

★मुजफ्फरनगर : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,10 हजार का इनाम कलीम घायल, 1 बाइक, 1 तमंचा व 3 कारतूस बरामद, बदमाश के दूसरे साथी की तलाश जारी, चरथावल के हरनाकी मार्ग पर हुई मुठभेड़ ।












Comments

Popular posts from this blog

*मुंबई में अगले तीन दिन भारी बारिश, कल जल प्रलय हो सकता है मुंबई में भारी बारिश का अनुमान, बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*तेलंगाना में 300 करोड़ रुपये का 200 किलो सोना और 105.58 करोड़ की नकदी जब्त*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई

*संचार के द्वारपाल: समाचारों को प्राथमिकता देने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका*/रिपोर्ट स्पर्श देसाई